Baby John Taster: ‘बेबी जॉन’ का बमफाड़ टीजर आउट, वरुण धवन का दिखा एक्शन अवतार
Baby John Teaser: वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का फर्स्ट लुक जबसे सामने आया था तभी से इसे लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड थे। अब टीजर देखने के बाद लोग वरुण के एक्शन अवतार के फैन हो जाएंगे।
Baby John Teaser Out: वरुण धवन (Varun Dhawan) साल 2024 का अंत धमाकेदार तरीके से करने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनकी फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस पर आ रही है। लंबे वक्त से इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की चर्चा जोर-शोर से चल रही है, क्योंकि इसके निर्माता कोई और नहीं बल्कि शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर के निर्देशक एटली (Atlee) हैं। एक्शन एंटरटेनर का एक टेस्टर कट दिवाली रिलीज के साथ सिनेमाघरों में चल रहा है और अब इसे डिजिटली रिलीज किया गया है।
एक्शन से भरपूर है टीजर
बेबी जॉन’ के टीजर की शुरुआत में वरुण का फेस नहीं रिवील नहीं किया गया। आप केवल उनके किरदार की झलक पीछे से देखते रहते हैं, उनके एक्शन का तगड़ा बिल्ड-अप दिया जाता है।
बता दें कि बेबी जॉन का टीजर एक बच्ची से शुरू होता है, जो अपने पिता वरुण धवन के बारे में बताती नजर आती है। 4 नवंबर को तयसमयानुसार मेकर्स की तरफ से जियो स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बेबी जॉन का टीजर रिलीज किया गया है। 1 मिनट 57 सेकेंड का फिल्म का ये टीजर मारधाड़ एक्शन और इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है। टीजर से साफ हो रहा है कि फिल्म में वरुण दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखेंगे, जिसमें एक रोल पुलिस ऑफिसर का तो दूसरा कोई अन्य है।
वरुण धवन भी धमाकेदार एक्शन करते नजर आते हैं। फिल्म में वरुण पुलिस वाले की भूमिका में नजर आते हैं। इसके अलावा फिल्म की हीरोइन में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की झलक भी देखने को मिली है। वही, जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। प्रशंसक अभिनेता का लुक देख काफी हैरान हैं।