रैपर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लगाया गले, कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल

Badshah Concert: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हाल ही में बादशाह के कॉन्सर्ट में पहुंचीं. इस दौरान के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. बादशाह ने हानिया को गले भी लगाया.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

Badshah Concert: इंडियन सिंगर-रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया को कई बार साथ में देखा जाता रहा है। उनके अफेयर को लेकर खबरों का बाजार गर्म है। हालांकि, वो एक-दूसरे को दोस्त ही बताते नजर आते हैं। हाल ही में हानिया को कनाडा में हुए बादशाह के कॉन्सर्ट में स्पॉट किया गया। शो के बीच में रैपर ने स्टेज से नीचे जाकर एक्ट्रेस से मुलाकात की और उनके सामने परफॉर्म किया।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

वायरल हुआ वीडियो
हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक क्लिप पोस्ट की है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री को बादशाह के सामने हाथ जोड़कर झुकते हुए देखा जा सकता है। जब उन्होंने आवाज लगाई, तो बादशाह ने उन्हें कसकर गले लगाया और दर्शकों से हानिया के लिए आवाज लगाने को कहा। क्लिप में, उन्होंने यह भी लिखा, “यह मेरे खूबसूरत दोस्त हैं! वह एक बेहतरीन रॉकस्टार है! हीरो है।”

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया

हानिया की बात करें तो वो पाकिस्तान की पॉपुलर और ट्रेंडिंग स्टार हैं. हानिया का हर शो सुपरहिट हो जाता है. हाल ही में वो फहाद मुस्तफा के साथ शो कभी मैंं कभी तुम में नजर आईं. इस शो को बहुत पॉपुलैरिटी मिली. हानिया और फहाद की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया. शो का आखिरी एपिसोज थिएटर में रिलीज किया गया था. शो को लेकर बहुत बज दिखा.  

Back to top button