Bollywood: एक्ट्रेस कंगना रनौत के बाद कृति सेनन की राजनीति में एन्ट्री?

कृति सेनन बतौर एक्ट्रेस बनकर सबका दिल जीत रही हैं। ऐसे में एक इवेंट में प्रमोशन के लिए शामिल हुई फिल्म क्रू की एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) से भी पॉलिटिक्स में शामिल होने को लेकर उनकी राय पूछी गई।

image credit- social media platform

कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म क्रू को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस जोर- शोर से प्रमोशन कर रही हैं। कृति सेनन बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं। फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी कनेक्शन के बिना, कृति ने अक्षय कुमार, प्रभास, शाहरुख खान, वरुण धवन और शाहिद कपूर सहित कई बड़े फिल्ममेकर और एक्टर्स के साथ काम किया है। इस समय वो अपने पहले प्रोडक्शन ‘दो पत्ती’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं, जिसे उन्होंने अपने बैनर ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के तहत बनाया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति ने अपने फ्यूचर प्लान्स के बारे में बात की और बताया कि क्या वो कंगना रनौत की तरह राजनीति में शामिल होने की इच्छुक हैं या नहीं।

क्या राजनीति में शामिल होंगी कृति सेनन?

कृति सेनन से कंगना रनौत और गोविंद को लेकर सवाल किया गया कि क्या वो भी उनके नक्शे कदम पर चलकर राजनीति का हिस्सा बनेंगी। इसके जवाब में कृति सेनन ने कहा, ‘मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती हूं कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आए या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा ना हो। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना चाहती हूं, तो शायद तब (ऐसा सोच सकती हूं)…।’

image credit- social media platform

कंगना रनौत को मिला बीजेपी का टिकट

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “इंसान को समय-समय पर गियर बदलते रहना चाहिए और खुद को वो काम करने के लिए चुनौती देनी चाहिए जो उसने पहले नहीं किया हो।” गोविंदा के अलावा साल 2024 लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट भी इलेक्शन लड़ने जा रही हैं।

कृति की फिल्म क्रू की बात करें तो इसे राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है और एकता कपूर, रिया कपूर ने प्रोड्यूस। इस फिल्म के जरिए तीनों एक्ट्रेसेस पहली बार साथ में काम कर रही हैं। फिल्म में दिलजीत दोसांझ भी हैं और कपिल शर्मा का कैमियो भी है। फिल्म 29 मार्च को थिएटर में रिलीज हो रही है।

Back to top button