
Dharmendra ने शेयर किया इमोशनल फोटो के साथ क्रिप्टिक पोस्ट, फैंस हो गए परेशान
Dharmendra ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिश्तों में बढ़ती दूरियों को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया। उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा कि ‘दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…’।
Dharmendra: सुपरस्टार धर्मेंद्र बॉलीवुड के लेजेंड्री एक्टर हैं। आज भी वह बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों में काम करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच, धरम पाजी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस को उनकी चिंता हो गई है। दरअसल, हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कि, जिसमें वह ब्राउन टोन्ड स्वेटशर्ट और पैंट के साथ वेलवेट स्कार्फ पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी, बॉलीवुड सितारों की भी खास मौजूदगी…
क्या किया क्रिप्टिक पोस्ट
तस्वीर धर्मेंद्र की हाल-फिलहाल की लग रही है. इसमें उन्होंने भूरे रंग की स्वेटशर्ट और पैंट पहनी हुई थी और मखमली दुपट्टा ओढ़ा हुआ है. तस्वीर को देख कोई भी अंदाजा लगा सकता है कि वो अपने विचारों में खोए हुए हैं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा- ‘दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…कब मिलेगा छुटकारा…इन गलतफहमियों से.’
धर्मेंद्र को क्या तकलीफ है?
हालांकि, यह उनका क्रिप्टिक नोट था जो रिश्तों में दिल की दूरी के बारे में बात करता है, जो बढ़ती ही जा रही है और उनकी लाइफ में गलतफहमियां हो गई हैं। उनके नोट में लिखा है, ‘दूरियां दिलों में बढ़ती ही जा रही हैं…कब मिलेगा छुटकारा…इन गलतफहमियों से।’
Honey Singh के Maniac Song बहुत अश्लील हैं, पटना HC में दायर हुई याचिका
गौरतलब है कि सुपरस्टार धर्मेंद्र बेहद सेंसिटिव आदमी हैं, जो परिवार के इमोशन की केयर करते हैं. साल 2023 में एक्टर ने पोते करण देओल की शादी के बाद पब्लिकली बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी से माफी मांगी थी. सुपरस्टार के इस कदम से ऐसा लग रहा था कि हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल उसी दौरान धर्मेंद्र की किसी हरकत से बहुत आहत हुई थीं.