Bollywood: ‘सैम बहादुर’ का दमदार टीजर रिलीज, विक्की कौशल के अंदाज ने जीता फैंस का दिल
Teaser Release: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का टीजर रिलीज हो चुका है। यह बायोपिक है जिसका धांसू टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है और सैम बहादुर के किरदार में विक्की बिल्कुल परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं।

विक्की कौशल जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को हैरान कर देते हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर अब तक कई बेहतरीन फिल्मी प्रोजेक्ट पेश किए हैं. अब एक बार फिर उन्हें ‘सैम बहादुर’ के साथ फैंस को इंप्रेस करने की कोशिश करते हुए देखा जाने वाला है।

फैंस लंबे समय से इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मेकर्स ने अब पहले टीजर रिलीज किया है। विक्की कौशल, सैम मानेकशॉ के किरदार में छा गए हैं। वह थल सेना के पूर्व चीफ के किरदार में पूरी तरह से उतर गए हैं। लुक से लेकर मैनरिज्म तक को विक्की कौशल ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा है। एक फौजी के एटिट्यूड से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक पर विक्की कौशल की मेहनत दिखी है।
सैम बहादुर’ के टीजर में दिखाया गया है कि सैम मानेकशॉ देश के लिए किस हद तक जाने को तैयार थे। यहां तक कि उन्होंने पॉलिटिक्स की दुनिया में भी जाने से इनकार कर दिया था। सैम मानेकशॉ बने विक्की कौशल टीजर में एक जगह कहते भी हैं कि मुझे पॉलिटिक्स में कोई दिलचस्पी नहीं है। ‘सैम बहादुर’ में 1970 का वह युद्ध भी दिखाया जाएगा, जिसके बाद बंग्लादेश का जन्म हुआ था। साल 1971 में हुए युद्ध में पाकिस्तान को हराने का श्रेय सैम मानेकशॉ को जाता है। उन्हें ही नए देश बांग्लादेश बनाने का श्रेय जाता है।
VICKY KAUSHAL: ‘SAM BAHADUR’ TEASER IS HERE… Team #SamBahadur – based on the life of Field Marshal #SamManekshaw – unveil #SamBahadurTeaser…
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 13, 2023
Stars #VickyKaushal in title role with #FatimaSanaShaikh and #SanyaMalhotra… Directed by #MeghnaGulzar… Produced by… pic.twitter.com/mJGdnrtPkP
सैम बहादुर’ देश के फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर बनी बायोपिक है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा जैसी अदाकाराओं को देखा जाने वाला है। टीजर वीडियो सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है और अब वह बेसब्री से रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का टीजर वीडियो बहुत ही शानदार नजर आ रहा है। इसमें विक्की कौशल के जबरदस्त डायलॉग और बदले हुए अंदाज के साथ लुक काफी इंप्रेस करने वाला है। इस वीडियो में फातिमा सना शेख को इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाया गया है। अब वह इस किरदार के साथ कितना न्याय करती हैं यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
‘सैम बहादुर’ एक दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। उसी दिन रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘एनिमल’ भी रिलीज हो रही है। यानी उस दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ की तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी।