Box Office Collection Blast: ब्लॉकबस्टर बना अगस्त, कमाई 800 करोड़! ‘जेलर साहब’आगे तो ‘तारा सिंह’ भी जोश में

Jailer, Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection: साल 2023 फिल्मों और कलेक्शन के हिसाब से बहुत अच्छा कहा जा सकता है. वर्ष की शुरुआत ही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हुई थी. फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. अब साल के 8वें महीने में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाल होता दिख रहा है. अगस्त की शुरुआत में रिलीज हुई 3 फिल्मों ने धमाल मचा दिया है और कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बन रहा है. ‘जेलर’, ‘गदर 2’, और ‘ओएमजी 2’ शामिल हैं.

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

अगस्त की शुरुआत जब हुई तो सभी को रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का इंतजार था. उम्मीद के मुताबिक फिल्म ने धांसू एंट्री ली और अब भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं, एक दिन बाद 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल की ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी कलेक्शन के मामले में लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है.

अगस्त महीने के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में यदि किसी का सबसे ज्यादा योगदान है तो वह है ‘जेलर साहब. रजनीकांत की यह इस फिल्म को ​नेल्सन दिलीपकुमार ने निर्देशित किया है. 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सिर्फ 7 दिनों में 450 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 95.78, दूसरे दिन 56.24, तीसरे दिन 68.51, चौथे दिन 82.36, पांचवे दिन 49.03, छठे दिन 64.27 और सातवें दिन 34.61 करोड़ का बिजनेस किया. अब वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म के बूम करने की उम्मीद है.

क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

कलेक्शन रिपोर्ट कार्ड में दूसरे पायदान में सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ है. सकीना(अमीषा पटेल) और तारा सिंह की लव स्टोरी का नया अंदाज दर्शकों को भा गया है और यह कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रही है. अनिल शर्मा निर्देशित यह फिल्म अब तक 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और जल्द ही यह 300 करोड़ पहुंचने वाली है. फिल्म ने शुक्रवार को 40 और रविवार को 51 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं, 15 अगस्त पर मूवी ने 55 करोड़ का बिज़नेस किया. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म जल्द ही ‘पठान’ के करीब पहुंच जाएगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म

कलेक्शन रिपोर्ट की इस रेस में 80 करोड़ के साथ अक्षय कुमार ​तीसरे नम्बर पर हैं. फिल्म ‘ओएमजी 2’ की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है और दर्शक खींच रही है. पहले वीकेंड की बात करें तो इसने रविवार को 17.55, सोमवार को 12 और 15 अगस्त पर 17 करोड़ की कमाई की. बुधवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 7.75 करोड़ रुपये रहा. माना जा रहा है कि फिल्म आने वाले वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल प्लेटफार्म
Back to top button