फरहान-जोया को नहीं पापा पर भरोसा, जावेद अख्तर से लिखवाए कुत्ते के लिए डायलॉग्स
Javed Akhtar: फेमस राइटर जावेद अख्तर ने सलीम खान के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी। पूरी फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है, लेकिन लेखक और गीतकार के बच्चों को ही उनपर भरोसा नहीं है।
राइटर-लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, जावेद अख्तर ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चे- जोया अख्तर और फरहान अख्तर, उनके द्वारा लिखे गए डायलॉग्स को रिजेक्ट कर देते हैं। उनके हिसाब से जो लाइन्स जावेद अख्तर लिखते हैं वो आउटडेटेड लाइन्स होती हैं। जावेद अख्तर कहते है कि जिस भाषा में वो फिल्म बना रहे हैं, उस भाषा के बारे में मैं उनसे ज्यादा जानता हूं, फिर भी नहीं समझते। इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने ये भी बताया कि एक बार जोया ने उन्हें फिल्म में दिखाए जाने वाले कुत्ते के डायलॉग्स लिखने के लिए दिए थे।
25 साल में फरहान के लिए लिखी सिर्फ 1 फिल्म
वो आगे कहते हैं, ‘उन दोनों की पहली भाषा इंग्लिश है. वो सपने भी इंग्लिश में ही देखते हैं. मेरी भाषा उर्दू और हिंदी है जिस भाषा में वो फिल्में बनाते हैं, मैं उसे उनसे बेहतर समझता हूं. लेकिन फिर भी वो दोनों मुझे आउटडेटेड और ट्रेडिशनल कहते हैं. पिछले 25 साल में मैंने फरहान के लिए सिर्फ एक स्क्रिप्ट (लक्ष्य के लिए) लिखी है. वहीं जोया की डेब्यू फिल्म ‘लक बाय चांस’ के लिए मैंने चंद डायलॉग्स लिखे थे’.
जावेद अख्तर ने आगे कहा, “मैं समझता हूं कि वो दोनों सारी बातें अंग्रेजी में सोचते हैं, अंग्रेजी में सपने देखते हैं, लेकिन जिस भाषा में वो फिल्म बना रहे हैं उसकी बारीकियों को मैं उनसे थोड़ा ज्यादा जानता हूं। फिर भी, वे अक्सर मुझसे कहते रहते हैं, ‘ये लाइन आउटडेटेड है या ये डायलॉग पुराना लग रहा है।’ पिछले 25 सालों में, मैंने फरहान के लिए सिर्फ एक स्क्रिप्ट लिखी है, ‘लक्ष्य’ की और जोया के लिए उसकी पहली फिल्म ‘लक बाय चांस’ के कुछ डायलॉग्स लिखे थे।”