कंगना रनौत का ऋतिक पर तंज? कहा- मैं इस टाइप की नहीं हैं कि एक्स-पार्टनर के टच…

Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और बीजेपी संसद कंगना रनौत का ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो इस टाइप की नहीं हैं कि तलाक लेकर भी अपने एक्स-पार्टनर से टच में रहें। लोग इस कमेंट पर लोगों का मानना है कि कंगना फिर रितिक पर निशाना साध रही हैं।

कंगना रणौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में है। कंगना इस फिल्म को जोर शोर से का प्रचार कर रही हैं। और यही नहीं अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रणौत अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में, कंगना ने अपने एक्स को लेकर कई एक बड़ा बयान दिया है। कंगना ने कहा कि वह ऐसी व्यक्ति नहीं हैं जो अपने साथी से तलाक ले लें और फिर उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करें और उनसे अक्सर मिलें।

कंगना का इशारा रितिक की तरफ?

कंगना रनौत लंबे वक्त बाद मीडिया से खुलकर बातें कर रही हैं। उन्होंने मैशेबल इंडिया से बातचीत में एक्स पर बात की और बताया कि वह पुराने विचारों की हैं। कंगना रनौत ने ‘माशाबेल इंडिया’ को इंटरव्यू दिया और ढेर सारी बातें की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने एक्स के संपर्क में हैं या उनकी दोस्त हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक्ट्रेस ने कहा कि वह ऐसी इंसान नहीं हैं, जो अपने एक्स के कॉन्टैक्ट में रहेंगी। मैं उस टाइप की नहीं हूं। एक्स के साथ कभी भी टच में नहीं रहती हूं।’

कंगना के (Kangana Ranaut) इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। एक रेडिट यूजर ने इसको शेयर करके लिखा है, ‘कंगना रितिक पर निशाना साध रही है?’ एक और ने लिखा है, क्या इन्होंने ब्रेकअप के बाद उसको ईमेल नहीं भेजे थे। एक कमेंट है, एक और फिल्म का प्रमोशन रितिक का नाम लेकर।

Back to top button