
एक्ट्रेस करीना ने कह दी बड़ी बात..पति के घर में स्ट्रगल कर रही…
Kareena Kapoor: सुपरहिट फिल्मो से अपने करियर की शरुआत करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान उनसे फीस को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया है।
फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) को सिनेमा में दो दशक से ज्यादा का वक्त हो गया है। अभिनेत्री सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। कभी खुशी कभी गम, जब वी मेट, और बॉडीगार्ड जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम किया है। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने फीस को लेकर हो रही चर्चा पर रिएक्शन दिया है।
पति के घर में रहकर कर रही संघर्ष
हाल में ही उन्होंने फिल्मों के लिए मिलने वाली फीस को लेकर बात की है। उनसे पूछा गया था कि क्या वो उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो हर फिल्म के लिए 10-15 करोड़ रुपये लेती हैं, तो इस पर उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है और यही चाहिए। हालांकि, इसमें जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि उनके लिए पैसा कभी प्राथमिकता नहीं रहा। इस बीच उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह अभी संघर्ष कर रही हैं और अपने पति सैफ अली खान के घर में रह रही हैं।
करीना कपूर खान ने इसको लेकर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा मैं यही चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह मेरी एक्टिंग के बारे में नहीं है। मैं जो फिल्में चुनती हूं, वे पैसे पर निर्भर नहीं करता है। अगर कोई भूमिका मुझे पसंद आती है तो मैं कम पैसे में फिल्म कर सकती हूं। यह मेरे मूड पर निर्भर करता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि फिल्म क्या है, भूमिका मुझे क्या दे रही है।