Mirzapur The Film: मुन्ना भैया के साथ कंपाउंडर का स्वैग, अब बड़े पर्दे पर दिखेगा भौकाल…
Mirzapur The Film: अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। लेकिन, ये वेब शो नहीं बल्कि फिल्म की शक्ल में दस्तक देगी। इसकी पहली झलक जारी कर दी गई है।
मिर्जापुर’ के मेकर्स एक्सेल एंटरटेनमेंट ने शो ‘मिर्जापुर- द फिल्म’ (Mirzapur The Film) की अनाउंसमेंट शेयर की है। फरहान अख्तर ने पंकज त्रिपाठी, दिव्येन्दु शर्मा, अली फजल की ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का धांसू टीजर शेयर कर दिया है। अब बड़े पर्दे पर गुड्डू पंडित और मुन्ना भैया के बीच गद्दी को लेकर खूनी खेल होने वाला है। ‘मिर्जापुर’ की USP में बड़ा बदलवा देखने को मिलने वाला है।
देखे टीजर
गद्दी से नहीं उठे तो रिस्क है’
फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के किरदार से शुरू हो रहा है। वो मिर्जापुर की आइकॉनिक ‘गद्दी’ के साथ दिख रहे हैं। वो इस अनाउंसमेंट की शुरुआत करते हुए कहते हैं, ‘गद्दी का महत्त्व तो आप जानते ही हैं- सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखा। पर इस बार गद्दी से नहीं उठे, तो रिस्क है।
इसके बाद मुन्ना भैया यानी कि दिव्येंदु शर्मा की एंट्री होती है और वो कहते हैं, ‘हिंदी फिल्म के हीरो हैं बे। बोले थे ना हम अमर हैं।’ फिर अंत में अभिषेक बनर्जी यानी कि ‘मिर्जापुर’ के कंपाउंडर की एंट्री होती है। इस टीजर में मुन्ना भइया, कालीन भइया और गुड्डू पंडित अपने-अपने भौकाली डायलॉग्स के साथ भौकाल मचाते नजर आ रहे हैं.
फिर अली फजल गुड्डू पंडित के रोल में आते हैं और कहते हैं, ‘रिस्क लेना हमारी यूएसपी है।’ वो खेल बदलने की बात भी कहते हैं कि अब मिर्जापुर किसी के पास नहीं आएगा बल्कि सबको मिर्जापुर के पास जाना होगा।
फिल्म ‘मिर्जापुर द फिल्म’ का टीजर शेयर करने के साथ ही कैप्शन भी लिखा गया है, ‘अब भौकाल भी बड़ा होगा और पर्दा भी। मिर्जापुर द फिल्म जल्द आ रही है।’ फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। वो इसकी रिलीज और ट्रेलर का इंतजार करने लगे हैं। फिल्म की रिलीज का बात की जाए तो टीजर में जानकारी शेयर की गई है कि इसे 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।