विराट कोहली के प्यार में पागल मृणाल ठाकुर…कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- अब बस भी करो

Mrunal Thakur: शानदार अदाकारा मृणाल ठाकुर हाल ही में अपने ही एक पुराने बयान को लेकर वह सुर्खियों में आईं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली के लिए ‘वन साइड लव’ की बात की थी। अब पुराना वीडियो के फिर वायरल होने पर नाराजगी जताई हैं।

Mrunal Thakur Reacts On Her Statement: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने सुपर 30, बाटला हाउस, तूफान, जर्सी, सीता रामम और द फैमिली स्टार जैसी कई फिल्मों में काम किया है। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली पर एक बयान दिया था। एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया था विराट कोहली उनके क्रश हुआ करते थे। जिसके बाद से ये रेडिट और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तेजी से वायरल होने लगा। अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है।

कैसे शुरू हुआ मामला
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड पेज ने पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मृणाल ठाकुर की तस्वीर के साथ विराट कोहली की तस्वीर का कटआउट लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर एक समय पर विराट कोहली के लिए गहरी भावनाएं रखती थीं और ये बात सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। कहा गया कि मृणाल ठाकुर विराट कोहली की क्रिकेट और उनकी पर्सनैलिटी से काफी इंप्रेस्ड थीं। ऐसा दावा किया गया है कि मृणाल को विराट के प्रति इतना प्यार था कि वो उनके प्रति पागल हो गई थीं।

Posts from the bollyblindsngossip
community on Reddit

बता दें कि ओरिजनल स्टेटमेंट उस समय का है जब मृणाल अपनी फिल्म जर्सी का प्रमोशन कर रही थीं। ये फिल्म क्रिकेट पर आधारित थी। इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था,”एक समय था जब मैं विराट कोहली के प्यार में पागल थी। मुझे अपने भाई की वजह से क्रिकेट में दिलचस्पी जगी क्योंकि वो इसका बहुत बड़ा फैन है। मैंने कई बार उसके साथ स्टेडियम में लाइव मैच देखा है। मुझे याद है कि मैंने नीली जर्सी पहनी हुई थी और टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रहा थी। आज की बात करें तो मैं जर्सी जैसी क्रिकेट पर आधारित फिल्म का हिस्सा हूं। यह बहुत ही सुखद संयोग है।”

Back to top button