Welcome 3 में कास्टिंग न होने पर छलका नाना पाटेकर का दर्द, बोले- शायद हम पुराने हो गए
Bollywood News: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कुछ दिन पहले ही अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर साझा कर फैंस को खुशखबरी दी थी.

जहां एक तरफ ‘वेलकम 3’ में सितारों की महफिल सजी है. वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर्स नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस अपकमिंग फिल्म से गायब हैं. ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है. ‘वेलकम 3’ के टीजर में एक या दो नहीं बल्कि नए एक्टर्स की पूरी फौज नजर आई है.
नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और 28 सितम्बर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ. कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘वेलकम 3’ का टीजर साझा कर फैंस को खुशखबरी दी थी.

जहां एक तरफ ‘वेलकम 3’ में सितारों की महफिल सजी है. वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर्स नाना पाटेकर और अनिल कपूर इस अपकमिंग फिल्म से गायब हैं. ‘वेलकम’ की आइकॉनिक ‘उदय भाई’ और ‘मजनू’ की जोड़ी को ‘मुन्नाभाई’ के ‘सर्किट’ और ‘मुन्ना’ ने रिप्लेस कर दिया है. ‘वेलकम 3’ के टीजर में एक या दो नहीं बल्कि नए एक्टर्स की पूरी फौज नजर आई है.
‘वेलकम 3’ में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल, लारा दत्ता, रवीना टंडन, संजय दत्त, अरशद वारसी सहित कई सितारे नजर आए हैं. ‘द वैक्सीन वॉर’ के प्रमोशन के दौरान जब नाना पाटेकर से अपनी ही सुपरहिट फिल्म के सीक्वल से निकाले जाने पर सवाल किया गया तो एक्टर का दर्द छलक उठा.
‘हो सकता है कि मैं बहुत बूढ़ा…’-
नाना पाटेकर कहते हैं, “ हो सकता है कि मैं बहुत बूढ़ा और पुराना एक्टर हो गया हूं और इसीलिए उन्होंने मुझे ‘वेलकम 3’ के लिए नहीं चुना. हो सकता है, ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्माताओं को मेरे बारे में ऐसा न लगता हो और इसीलिए उन्होंने मुझे इसमें लिया है. बस यह इतना आसान है.”
‘द वैक्सीन वॉर’ से नाना पाटेकर पांच साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह आखिरी बार फिल्म ‘कला’ में विलेन के रूप में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट रजनीकांत हीरो थे.
