तगड़े क्लैश के बाद भी ‘भूल भुलैया 3’ की धमाकेदार कमाई, बनाया नया रिकॉर्ड
Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली के मौके पर रिलीज ‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ से हुआ। अजय देवगन, दीपिका पादुकोण और अक्षय कुमार जैसे तगड़े एक्टर की फिल्म के सामने भी कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’ एकदम से डटी हुई है।
Bhool Bhulaiyaa 3 First Weekend Box Office Collection: कार्तिक आर्यन ने करियर में सोनू की टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, पति पत्नी और वोह, सत्यप्रेम की कथा और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी लेटेस्ट रिलीज भूल भुलैया इन सब में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. क्योंकि केवल 3 दिनों यानी ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने बजट की कमाई तो हासिल कर ही ली. वहीं 100 करोड़ का आंकड़ा भी सिंघम अगेन की दहाड़ में पार कर लिया है, जिसके चलते यह फिल्म उनके लिए बेहद खास बन जाती है.
‘भूल भुलैया 3’ की सेंचुरी
कार्तिक की फिल्म ने शुक्रवार को 36.60 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ धमाकेदार ओपनिंग की और सभी को सरप्राइज कर दिया. कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर आई इस फिल्म ने दूसरे दिन जंप लिया और शनिवार को 38.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. विवार को फिल्म ने करीब 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. दो दिन में ही ‘भूल भुलैया 3’ ने 75 करोड़ रुपये कमा लिए थे. रविवार की कमाई जोड़ने के बाद, कार्तिक की फिल्म ने पहले वीकेंड में करीब 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
बता दें, कार्तिक आर्यन के अलावा भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी नजर आ रहे हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित, “भूल भुलैया 3” 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हॉरर-कॉमेडी की बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” से हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए 100 करोड़ कलेक्शन पार कर चुकी है.