
इस ट्रेडिशनल लुक में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लूट लिया फैन्स का दिल, वायरल हुईं तस्वीरें

मुंबई। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत सोशल मीडिया पर अक्सर अपने फैन्स के लिए अलग-अलग लुक की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
इस बार उन्होंने भारतीय पारंपरिक परिधान में अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली है जिसमे वह काफी खूबसूरत नज आर रही हैं


वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म तेजस में नजर आएंगी। इन दिनों वह इस फिल्म की तैयारी भी कर रही है। इस फिल्म में वह एक सिपाही की भूमिका निभा रही है, जिसका नाम तेजस गिल होता है।

कंगना रनौत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह इस भूमिका के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आ रही थी। इस फिल्म के अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ और थलैवी में भी नजर आएंगी।

कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। वह अक्सर अपने मुखर बयानों के लिए जानी जाती है। इसके चलते वह कई बार विवादों में भी फंस जाती है।
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। कंगना ने लिखा है, ‘मैं सस्पेंड होने की कीमत पर कह रही हूं कि 2024 में भी भारत के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे।’