बॉलीवुड Queen कंगना का बड़ा ऐलान, चुनाव जीती तो बॉलीवुड को अलविदा

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की Queen कही जानी वाली कंगना रनौत को जबसे भाजपा ने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है तभी से वो खासा चर्चाओं में बनी हुई हैं। भाजपा ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है। इसी बीच कंगना रनौत ने अपने फिल्मी करियर को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस में मायूसी छा गई है।

दरअसल, हाल ही में मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में कंगना ने ऐलान किया कि अगर वो लोकसभा चुनाव जीतती हैं को धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया को अलविदा कह सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक काम पर अपना फोकस रखना चाहती हैं। जब कंगना से इसी से जुड़ा सवाल किया गया कि वो राजनीति और फिल्मी दुनिया किस तरह एक साथ मैनेज करेंगी? तो इस पर क्वीन ने कहा,’मैं फिल्मों में भी पक जाती हूं, मैं रोल भी करती हूं, निर्देशन भी करती हूं। अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।

फिल्मों से ऊब चुकी हैं कंगना
कंगना ने इशारों में कहा कि, ‘अगर मैं लोकसभा चुनाव जीतती हूं, तो धीरे-धीरे बॅालीवुड की दुनिया को छोड़ सकती हैं। क्योंकि वो एक काम पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहती है। जब कंगना से पूछा गया कि आप फिल्म और राजनीति को कैसे मैनेज करेंगी? तो एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मैं फिल्में करते-करते भी पक जाती हूं इसलिए मैं रोल भी करती हूं और फिल्में निर्देशित भी करती हूं अगर मुझे राजनीति में संभावना दिखती है कि लोग मुझसे जुड़ रहे हैं तो फिर में राजनीति ही करूंगी। आईडियली में एक ही काम करना चाहूंगी।

बॉलीवुड के शहंशाह से की अपनी तुलना
आगे बात करते हुए, उन्होंने कहा, ‘सारा देश परेशान है, मैं चाहे राजस्थान चली जाऊं, चाहे मैं पश्चिम बंगाल चली जाऊं, चाहे मैं दिल्ली चली जाऊं, चाहे मैं मणिपुर चली जाऊं, ऐसा लगता है कि मानो इतना प्यार और इतना सम्मान मिल रहा है। मैं दावे से कह सकती हूं कि अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में सम्मान मिलता है तो वो मुझे मिलता है।’

ऐसे में अब ये 4 जून को ही पता चलेगा कि कंगना को मंडी की जनता अपनाती है या फिर ठुकरा देती है। फिलहाल अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी है, जिसमें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ये फिल्म इसी साल 14 जून को रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें…

गोल्डन गर्ल बन उतरीं मनीषा रानी, लुक सोशल मीडिया पर वायरल

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का कटा टिकट

PM मोदी की हुंकार… कहा मेरे आंसुओं में अपनी ख़ुशी ढूंढ रहे हैं शहजादे

Back to top button