‘Animal’ से रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक आउट, माथे पर कुमकुम, गले में मंगलसूत्र

Animal Movie: बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और पुष्पा स्टारर रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ है.

बॉलीवुड स्टार रणबीर की अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो रही इस फिल्म का आज नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल्ममेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दर्शकों के उत्साह को और भी बढ़ा दिया है. मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का लुक रिवील किया है. पोस्टर में एक्ट्रेस का सादगी भरा अंदाज फैंस का दिल जीतते नजर आ रहा है. 

‘एनिमल’ के लेटेस्ट पोस्टर में रश्मिका मंदाना माथे पर कुमकुम लगाए और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. लाल और सफेद रंग की साड़ी पहने सादगी भरे अंदाज में दिख रहीं रश्मिका के लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में वह एक हाउसवाइफ के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म से एक्ट्रेस की पहली झलक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.

क्रेडिट-रश्मिका सोशल प्लेटफार्म

फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए रश्मिका ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “आपकी गीतांजलि”. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट्स कर उनके लुक की जमकर तारीफ की है.

अनिल कपूर ने अपने लुक की झलक साझा करते हुए लिखा, “एनिमल का बाप बलबीर सिंह”.  इस लुक में अनिल कपूर नाइट सूट पहने एक सोफे पर बैठे हैं. साथ ही वह घायल नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अनिल कपूर काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं.

परिणीति ने कर दिया था इस प्रोजेक्ट को रिजेक्ट-
आपको जानकर हैरानी हो कि संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पहले परिणीति चोपड़ा को ऑफर की गई थी. परिणीति चोपड़ा द्वारा रिजेक्ट किए जाने के बाद ये फिल्म रश्मिका मंदाना की झोली में जा गिरी. इसी के साथ ये फिल्म रश्मिका की तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है.

Back to top button