रतन टाटा ने नहीं की थी शादी, किस वजह से जिंदगीभर कुंवारे रहे बिजनेसमैन?
Ratan Tata Love Story: रतन टाटा का बुधवार, 9 अक्टूबर की रात 11 बजे निधन हो गया। कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों के अलावा एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने रतन टाटा के निधन से बुरी तरह टूट गईं।
Ratan Tata Death: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन रतन टाटा (Ratan Tata) अब हमारे बीच नहीं रहे। पद्मविभूषण रतन साहब की जिंदगी से जुड़े किस्से को लेकर चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने रतन टाटा की निधन पर शोक जताया, और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एक्स-गर्लफ्रेंड, खास दोस्त और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) को भी रतन टाटा के निधन से बड़ा झटका लगा। इस दौरान हम आपको ये बताने जा रहे हैं कि आखिरकार वो क्या वजह (Ratan Tata Love Story) रही जिसके चलते उन्होंने शादी क्यों नहीं की थी।
रतन टाटा से प्यार करती थीं सिमी ग्रेवाल
सिमी ग्रेवाल कभी रतन टाटा से बेहद प्यार करती थीं। यह बात उन्होंने साल 2011 में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कबूल की थी। सिमी ग्रेवाल से रतन टाटा संग उनके कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को डेट किया था। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया, पर वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे।
They say you have gone ..
— Simi_Garewal (@Simi_Garewal) October 9, 2024
It's too hard to bear your loss..too hard.. Farewell my friend..#RatanTata pic.twitter.com/FTC4wzkFoV
जिंदगीभर क्यों कुंवारे रहे थे रतन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के प्रोग्राम रेंडेजवस के दौरान एक साक्षात्कार में रतन टाटा ने अपनी जिंदगी को लेकर खुलकर चर्चा की थी और बताया था कि आखिरकार उन्होंने कभी घर क्यों नहीं बसाया। उन्होंने कहा था-
“ऐसा नहीं है कि मुझे शादी करने का कभी ख्याल नहीं आया था। मैं भी और लोगों की तरह घर बसाना चाहता था, लेकिन परिस्थितियां कुछ ऐसी रहीं, जिनके कारण ये संभव नहीं हो सका। कॉलेज के बाद मैं लॉस एंजेलिस में नौकरी के लिए गया था, जहां मैंने 2 साल नौकरी की थी। सबकुछ ठीक चल रहा था और मुझे वहां एक लड़की से प्यार हो गया था। हमारी शादी की चर्चा शुरू हो गई थी। लेकिन मैंने भारत आने का विचार किया, क्योंकि मेरी दादी पिछले 7 साल से बीमार चल रही थीं। मेरी उम्मीद थी कि जिसे मैं हमसफर बनाना चाहता हूं वो भी मेरे साथ इंडिया आएंगी। लेकिन 1962 में भारत और चीन युद्ध के कारण उनके माता-पिता ने सहमति नहीं दी और हमारा रिश्ता टूट गया। मैं आज भीअकेलापन महसूस करता हूं।”
नहीं रहे रतन टाटा
27 दिसंबर 1937 को मुंबई में रतन टाटा का जन्म हुआ था। बिजनेस की दुनिया में सुनहरे अक्षरों में उनका नाम लिखा जाएगा। कुछ दिन पहले अब अपने स्वास्थ्य के रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। लेकिन देर रात उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली और 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
रतन टाटा की पर्सनल लाइफ भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ काफी चर्चित रही थी। बताया जाता है कि सिमी ग्रेवाल ही वो एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ रतन का नाम जुड़ा था। हालांकि, उनका ये रिश्ता भी काफी लंबा नहीं चल सका।