बॉलीवुड में जिसकी खूबसूरती की चर्चा आज भी…कभी स्किन कलर को लेकर हुयी थी ट्रोल?

Rekha Birthday Special: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा जिनकी खूबसूरती की चर्चा आज भी होती हैं। हालांकि रेखा को कभी उनकी स्किन कलर के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था। लेकिन बाद में उनकी रंगत निखर गई।

एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को 70 साल (Rekha Birthday Special) के हो गए हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जितना फैंस वाकिफ हैं. उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस के पिता कौन हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि दिवंगत एक्टर जेमिनी गणेशन एक्ट्रेस के पिता हैं, जिन्होंने उनकी मां पुष्पावल्ली को छोड़ दिया था।

रेखा आज 70 साल की हो गई हैं. अपनी फिल्मों के साथ वह हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं. प्यार तो उन्हें 6 बार हुआ लेकिन मुकम्मल एक बार भी नहीं हुआ. क्या आप जानते हैं रेखा किसे टूटकर चाहती थीं.

उन्होंने किसके लिए कहा था ‘तुम्हारे बिना मैं क्या करूंगी…’ अगर आप अमिताभ बच्चन, नवीन निश्चल, विनोद मेहरा या मुकेश अग्रवाल में से कोई हैं, तो आप गलत हैं. चलिए आपको बताते हैं तो फिर वो कौन थे।

रेखा यानी बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी. सिने जगत के सबसे विवादस्पद सितारों में से एक, जिनकी पूरी जिंदगी एक रहस्य की तरह है. लव अफयेर्स, शादी, विधवा होने के बाद भी सिंदूर लगाना जैसे कई मुद्दे आज भी रहस्य हैं. वो न केवल सेक्सेफुल और वर्सेटाइल अदाकारा रहीं, उनकी खूबसूरती भी लाजवाब मानी गई.

हिंदी सिनेमा में महिला प्रधान और कर्मिशयल फिल्में करने की शुरुआत की और एक मजबूत एक्ट्रेस के तौर पर फीमेल सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया। इतना ही नहीं ये कोई और नहीं बल्कि सदाबहार एक्ट्रेसेस में से एक रेखा हैं. रेखा आज 70 साल की पूरी हो गई हैं। इनकी खूबसूरती की चारों तरफ आज भी है।

Back to top button