‘सिंघम अगेन’ के एक्शन के बाद हँसी का पिटारा, रोहित शेट्टी ने किया ऐलान…

Golmaal 5: रोहित शेट्टी की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस वक्त सिनेमाघरों में शानदार कमाई कर रही है। इसी बीच उन्होंने ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त ‘गोलमाल 5′ पर मुहर लगा दी है।

निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर में बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज गोलमाल फ्रैंचाइजी मील का पत्थर साबित हुई है। सिंघम अगेन में धांसू एक्शन देखने के बाद अब प्रशंसकों को कॉमेडी फिल्म गोलमाल 5 का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 (Golmaal 5) के आने की बात कही है। एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि वह फिर से जोरदार एक्शन में उतरने से पहले गोलमाल की हल्की-फुल्की दुनिया में लौटना चाहते हैं।

कब आ रही है गोलमाल 5?

सिंघम अगेन में धांसू एंटरटेनमेंट देखने के बाद दर्शकों को अब हंसी के ठहाके लगाने का मौका मिलेगा। दरअसल रोहित अब अजय देवगन के साथ मिलकर गोलमाल 5 लाने की तैयारी में हैं। गोलमाल फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज में से एक है। यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर में एक मील का पत्थर रही है। अब तक चार हिट किस्तों के साथ फैंस को अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

रोहित शेट्टी ने बताया कि वे एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जोरदार एक्शन में उतारने से पहले ‘गोलमाल’ की हंसी-ठहाकों से भरी दुनिया में लौटना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी कॉप फिल्म से पहले ‘गोलमाल’ अगली फिल्म होगी’. इससे पहले ‘गोलमाल’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म 2006 में आई थी और इसकी चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ 2017 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. 

बता दें कि अजय देवगन के पास पाइपलाइन में इस वक्त एक से बढ़कर एक सीक्वल फिल्में हैं. इस लिस्ट में ‘शैतान 2’, ‘दृश्यम 3’ और ‘गोलमाल 5’ के अलावा ‘रेड 2’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘धमाल’ की अगली कड़ी शामिल हैं।

Back to top button