
सिंघम’ के अवतार में Deepika Padukone की झलक, रोहिट शेट्टी ने बताया अपना असली हीरो..
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने लेडी सिंघम के लुक से पर्दा हटा दिया हैं। कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब रोहित शेट्टी ने लेडी सिंघम का पहले लुक का पोस्टर जारी किया जिसमे दीपिका पादुकोण का ये अंदाज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।

दपॉपुलर, खूबसूरत और टैलेंटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही बड़े धमाके के साथ पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वगन (Ajay Devgn) की कॉप यूनिवर्स फ्रेंचाइजी सिंघम के तीसरे पार्ट यानी सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं। निर्देशक रोहित शेट्टी इस फिल्म को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रहे हैं, जिसका अंदाजा सिंघम अगेन की बड़ी स्टारकास्ट से आसानी से लगाया जा सकता है।अजय देवगन स्टारर इस मूवी में बॉलीवुड के कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। जिनमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है, जिसे रोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दीपिका के इस तस्वीर के साथ डायरेक्टर ने अपने दिल की बात भी लिख दी है
दीपिका पादुकोण का लेटेस्ट पोस्टर आउट
हाल ही में सिंघम अगेन के शूटिंग सेट से दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें सामने आई थी। जिनमें पुलिस की वर्दी में नजर आई थीं। उस दौरान ये सामने आई कि अभिनेत्री की ये फोटो सिंघम अगेन के टाइटल सॉन्ग की शूटिंग के मौके की हैं।
रोहित शेट्टी ने बताया असली हीरो
दीपिका की तस्वीर पोस्ट करते हुए रोहिट शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा हीरो…रील में भी और रियल में भी… लेडी सिंघम।’ दीपिका के इस लुक को देखते ही एक फैन ने लिखा, ‘मरजावां’, वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘ये देखने लायक होगी। दीपिका अमेजिंग लग रही हैं और यूनीफॉर्म में पावरफुल भी।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘दीपिका पादुकोण बनी हैं शक्ति शेट्टी। ये सब बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ेगी।’ वहीं एक और ने रिएक्शन देते हुए लिखा, ‘ये सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है।