Bollywood News: ‘रामायण’ फिल्म के लिए Ranbir Kapoor ने किया त्याग
रामायण फिल्म के लिए इसकी स्टारकास्ट अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव कर रही है। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर जल्द ही नीतिश तिवारी की रामायण की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। खबर है कि रणबीर कपूर श्रीराम के किरदार के लिए शराब पीना और नॉनवेज खाना छोड़ रहे हैं।

इन दिनों बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाए हैं. इस बीच एक्टर रणबीर कपूर भी अपनी फिल्मों की तैयारियों में लगे हुए हैं. ‘एनिमल’ के पोस्टर और टीजर के साथ रणबीर पहले ही धमाका मचा चुके हैं. वहीं, अब उन्होंने अपने अगली फिल्म की भी तैयारी शुरू कर दी है. रणबीर ‘रामायण’ पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में फिट होने के लिए रणबीर ने अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो शराब और नॉनवेज छोड़ने के साथ-साथ कई और चेंजेज कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्टर ने अपनी पब्लिक इमेज सुधारने के लिए नहीं बल्कि राम के पवित्र किरदार के साथ न्याय करने के लिए एल्कोहल न पीने का फैसला लिया हैं और नॉनवेज भी खाना बंद करने वाले हैं.
रणबीर कपूर इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। खबर है कि राम के रोल के लिए रणबीर कपूर ने शराब और मीट छोड़ने का फैसला किया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ साउथ की बेहतरीन अदाकार साई पल्लवी नजर आने वाली हैं। वह इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आएंगी।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार रणबीर अगले साल शुरुआत में फिल्म की शूटिंग करना शुरू करेंगे। रणबीर और साई पल्लवी फरवरी 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगी। इस फिल्म के पहले भाग में भगवान राम और सीता पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के लिए वीएफएक्स ऑस्कर विनिंग कंपनी डीएनईजी बनाने वाली है।