Shah Rukh Khan के दुबई इवेंट से वीडियो वायरल, सास के साथ लगाए जोरदार ठुमके
Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान के इवेंट में फैंस का सैलाब आया है। सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के दुबई इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, बीते दिन शाहरुख दुबई में थे। वह अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान दुबई की जनता के सामने अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘झूमे जो पठान’ पर जोरदार डांस किया। अपने सिग्नेचर पोज से लोगों को दीवाना बनाया। इतना ही नहीं, अपनी सास सविता छिब्बर के साथ ठुमके भी लगाए।
शाहरुख खान ने सासू मां संग किया डांस
शाहरुख खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख स्टेज पर झूमते नाचते गाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो अपनी सास सविता छिब्बर का हाथ थामे पकड़ कर उनको स्टेज पर बुलाते हैं इसके बाद वो उनके दोनों हाथों में अपने हाथ थाम लेते हैं और उनके साथ डांस करने लगते हैं। इवेंट में शाहरुख ने ‘पठान’ के हिट गाने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस किया।
From singing to grooving on Jhoome Jo Pathaan, King Khan leaves everyone breathless—he’s impossible not to adore! ♥️✨@iamsrk#ShahRukhKhan #SRK #KingKhan #DYAVOLAfterDarkDXB #Dyavol #JhoomeJoPathaan pic.twitter.com/jIZLY07J2R
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) October 27, 2024
हालांकि ये कहा नहीं जा सकता कि ये वीडियो लेटेस्ट हैं या फिर पुराने किसी इवेंट के हैं। गौरतलब है कि शाहरुख खान अक्सर ही अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ नया करते रहते हैं। इंटरनेट पर सामने आए इन वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा कि दिल जीत लिया किंग खान ने। दूसरे यूजर ने लिखा कि किं, किंग होता है। तीसरे यूजर ने कहा कि मजा आ गया।
इसके अलावा भी इस इवेंट के काफी सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वो अपने फैंस के साथ बात करते हुए अपना सिग्नेचर पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके फैंस उनको देखकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बता दें, डी’यावोल एक्स एक लग्जरी ब्रांड है, जिसमें आर्यन खान को-ओनर हैं. शाहरुख खान इस ब्रांड को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. पिछले साल उन्होंने इस ब्रांड के प्रमोशन के लिए एक एड में