
Stree 2 Box Office Collection: ‘स्त्री 2’ का बॉक्स-ऑफिस पर तूफान जारी, बनाया नया रिकॉर्ड
Stree 2 Box Office Collection: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने इन दिनों कमाई के मामले में खूब गर्दा उड़ाया है। रक्षाबंधन के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर पर स्त्री 2 ने धमाकेदार कलेक्शन कर सुर्खियां बटोर ली हैं। आइए कमाई की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 इन दिनों सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जमकर धूम मचा रही है। कमाई के मामले में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव की इस मूवी ने खूब गर्दा उड़ाया है। ‘स्त्री 2’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 5 दिनों से फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कहर ढा रही है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर (Stree 2 Box Office Collection) ऐसा तूफान उठाया कि अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की फिल्म ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ दूर-दूर तक नहीं टीक पाईं। तो चलिए जानते हैं कि 5 दिन की धमाकेदार कमाई के बाद ‘स्त्री 2’ ने कितने करोड़ छापे।
200 करोड़ क्लब में हुई एंट्री
51.8 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ धमाकेदार शुरुआत करने के बाद स्त्री 2 ने वीकेंड में भी जमकर नोट छापे और कल के कलेक्शन के बाद फिल्म ने 200 करोड़ का बेंचमार्क क्रोस कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 228.45 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
बैक टू बैक हॉलिडे का स्त्री 2 ने जमकर फायदा उठाया है और सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए भारी तादाद में पहुंच रहा है। जिसकी गवाही राजकुमार राव की स्त्री 2 की कमाई दे रही है। हालांकि, रविवार की तुलना में रक्षा बंधन पर इस फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई है। लेकिन उतनी नहीं जिससे मेकर्स की चिंता बढ़ सके।