तमिल अभिनेता बिजली रमेश का निधन, लिवर डैमेज बना मौत का कारण

Bijili Ramesh Passed Away: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता बिजली रमेश का निधन हो गया है। वह काफी समय से लिवर संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे। 46 साल के रमेश ने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

तमिल अभिनेता बिजली रमेश का 26 अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे प्रैंक वीडियो के जरिए मशहूर हुए थे और बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम करीब पांच बजे चेन्नई के एमजीआर नगर के पास होगा। रमेश रजनीकांत के बहुत बड़े फैन थे और उनके साथ फिल्मों में काम करना चाहते थे। हालांकि एक्टर की ये इच्छा अधूरी ही रह गई। रमेश 46 साल के थे। उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में काम किया।

प्रैंक वीडियो से हुए थे फेमस

रमेश ने साल 2018 में एक प्रैंक वीडियो बनाया था जिसके बाद से वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहे थे। इसके बाद साल 2019 में नटपे थुनई से उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू किया। फिर टीवी पर कई छोटे-मोटे रोल में नजर आए। उन्होंने ज्यादातर कॉमेडी रोल्स किए।

पिछले कुछ महीनों से बिजली की तबीयत कुछ ठीक नहीं था। उनकी फैमिली ने बिजली के करीबियों से पैसों की मदद की भी गुजारिश की थी ताकि उनका इलाज कराया जा सके। इसके बाद कई लोग मदद के लिए आगे भी आए थे। बता दें कि रमेश को बहुत ज्यादा शराब पीने की आदत थी जिसकी वजह से उनकी लिवर पूरी तरह से डैमेज हो चुका था और वो कुछ खा पी नहीं पा रहे थे।

Back to top button