Bollywood: लोकसभा चुनाव लड़ सकती है, उर्वशी रौतेला का राजनीति एंट्री?

Urvashi Rautela Entry In Politics: इन दिनों अपनी फिल्म जेएनयू (JNU: Jahangir National University) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं, अब खबर सामने आई है कि एक्ट्रेस उर्वशी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. खबर है कि वो जल्द किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकती हैं.

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहने वालीं उर्वशी रौतेला अब राजनीति में उतरने का मन बना रही हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनकी बातों से जाहिर हो रहा है। उर्वशी रौतेला ने बताया है कि उन्हें टिकट मिला है, पर अभी इस पर विचार कर रही हैं। यही नहीं, उन्होंने फैंस से भी राय मांगी है कि वह राजनीति में उतरें और चुनाव लड़ें या नहीं। उर्वशी रौतेला कुछ दिन पहले ही तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने बर्थडे पर 24 कैरेट गोल्ड का केक काटा था।

Urvashi Rautela ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड‘ को दिए इंटरव्यू में चुनाव का टिकट मिलने की बात की। उनसे जब पूछा गया कि उन्हें पॉलिटिक्स में कितनी दिलचस्पी है, और वह इसे कितना फॉलो करती हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, ‘मुझे पहले ही टिकट मिला है। और अब मुझे फैसला लेना है कि राजनीति में जाना है या नहीं।’

फैंस से मांगी राय- पॉलिटिक्स में आऊं या नहीं

उर्वशी ने आगे कहा, ‘मुझे पता नहीं कि मैं राजनीति में जाऊंगी या नहीं, पर मैं फैंस से जरूर जानना चाहूंगी। वो मुझे बताएं कि मुझे पॉलिटिक्स जॉइन करनी चाहिए या नहीं। आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताएं।’

उर्वशी रौतेला का यह वीडियो देख फैंस ने अपनी राय देना भी शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि उर्वशी को राजनीति में जाना चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स का कहना था कि वह जहां हैं, वहीं रहें। कई यूजर्स ने तो उर्वशी को ट्रोल करना भी शुरू कर दिया और पूछा कि क्या अब उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है? एक यूजर ने लिखा, ‘पॉलिटिक्स में करियर बनेगा, जब बॉलीवुड में नहीं बना तो?’ एक यूजर ने लिखा, ‘हमें विकास चाहिए, नग्नता नहीं।’

इसके अलावा एक शख्स ने लिखा- ‘जिनको नॉलेज है, जो देश हित में काम कर सकता है उन्हें काम नहीं देंगे. एक्टर/एक्ट्रेस को लेंगे देश बर्बाद करने के लिए. हमें देश का मनोरंजन नहीं करना है, डेवेलप करना है.’

Back to top button