Bollywood: क्या एक्टिंग छोड़ देश की पीएम बनेगी कंगना रनौत? अभिनेत्री का चौकने वाला बयान..

Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी के चलते एक इवेंट में उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने प्रधानमंत्री बनने के बारे में विचार किया है, तो इस पर एक्ट्रेस ने मेरी फिल्म इमरजेंसी देखने के बाद आप मुझे PM के रूप में नहीं देखना चाहेंगे।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोत अक्सर अपने बेबाक जवाब के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार बॉलीवुड से लेकर राजनीति मुद्दों पर भी अपनी राय देते हुए नजर आती हैं। कई बार उनसे उनके फैंस राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछ लेते हैं। बता दें कि इससे पहले भी कंगना रनौत राजनीति में एंट्री को लेकर कह चुकी हैं कि वो कोई पॉलिटिकल इंसान नहीं हैं। बता दें कि बीते कुछ समय पहले भी कंगना रनौत को लेकर खबरें आई थी कि वो राजनीति में एंट्री करने वाली हैं, लेकिन ऐसा नहीं था।इन दोनों बॉलीवुड की क्वीन अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी‘ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो जल्द ही रिलीज हो सकती है।

क्या देश की प्रधानमंत्री बनना चाहेंगी?

हाल ही में कंगना रनौत तेलुगु मूवीरजाकर’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं, उसी दौरान कंगना रनौत से सवाल पूछा गया की क्या वह देश की पीएम बनाना चाहेंगी, इस पर कंगना ने कहा, ‘अभी मैंने एक फिल्म की है जिसका नाम है इमरजेंसी. उसे देखने के बाद कोई नहीं चाहेगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं.’ इसके बाद वह जोर से हंसने लग जाती हैं.

लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई थी इच्छा
पिछले साल फरवरी में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं एक संवेदनशील और समझदार इंसान हूं, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं. मुझसे कई बार राजनीति में शामिल होने के लिए कहा गया, लेकिन मैंने हर बार मना कर दिया.’ हालांकि, पिछले साल ही नवबंर में ही कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘श्रीकृष्णा कि कृपा रही तो लड़ेंगे.’

इमरजेंसी फिल्म में लीड रोल मे है कंगना

इमरजेंसी फिल्म एक पॉलिटिकल ड्रामा है। फिल्म का निर्देशन भी कंगना ही कर रही हैं।कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महिमा चौधरी और पुपुल जयकर भी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दे सकते हैं।अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान उनसे यह पूछ लिया गया कि क्या वह देश की प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखती हैं।

कंगना ने एएनआई से इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए कहा था- इमरजेंसी हमारे इतिहास का सबसे जरुरी और डार्क चैप्टर है. जिसके बारे में यंग इंडिया को पता होना चाहिए. मैं अपने सुपर टैलेंटिड एक्टर्स सतीश जी, अनुपम जी, श्रेयस, महिमा और मिलिंद को शुक्रिया कहना चाहती हूं इस क्रिएटिव जर्नी में साथ देने के लिए. 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें इमरजेंसी 14 जून 2024 को सिनेमाघरों पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर लोगों में बहुत बज है. क्रिटिक्स का मानना है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.

Back to top button