इस स्टाइलिश ड्रेस में तारा सुतारिया ने दिखाया अलग अंदाज़, आप भी देखें फोटोज़

All photo credit Instagram/@tarasutaria

सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस अंदाज तो कभी बोल्ड अवतार से धमाल मचाने वाली बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने हालिया फोटोशूट के लिए एक शानदार स्लीक शिमरी बॉडी-हगिंग ड्रेस में हैरान कर देने वाले पोज़ देकर खूब सुर्खियां बटोरीं।

इन फोटोज़ में तारा सुतारिया काफी स्टाइलिश नजर आ रहीं हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये फोटोज़।

तारा सुतारिया चाहे फिल्म का प्रमोशन कर रहीं हों या आउटिंग उनका लुक हर बार फैन्स का दिल चुराता नजर आता है। अपने हालिया फोटोशूट में, तारा को एक स्लीक बॉडी-हगिंग ड्रेस में शिमरी लुक में देखा जा सकता है।

डिजाइनर अयूसेफ अल जसमी की इस स्टाइलिश ड्रेस में तारा सुतारिया बेहद हॉट एंड ग्लैमरस नजर आ रहीं हैं।

तारा की दोस्त और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी खुद को तारा के इस लुक पर कमेंट करने से रोक नहीं पाई और फायर इमोजी सेंड किया।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए, तारा सुतारिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “केवल प्यार कल रात ..”।

अपने एक्सेसरीज को कम से कम रखते हुए, तारा सुतारिया ने अपने लुक को सिर्फ एक जोड़ी स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ कम्प्लीट किया।

Back to top button