Ayodhya News: अयोध्या पंचमुखी हनुमान मंदिर पर बम से हमला, धमाको से दहला इलाका

उत्तर प्रदेश: अयोध्या के छावनी क्षेत्र में गुप्तारघाट स्थित ‘हनुमान मंदिर’ में विवादों का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार की भोर में मंदिर पर देसी बम फेंके जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस, बम स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। वही मामला प्रकाश में आने के बाद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

वहीँ मंदिर के पुजारी ने बताया कि सवेरे मंदिर परिसर में स्थित महंत विमल कृष्णदास के कमरे पर से हमला किया गया। मंदिर में चार बार धमाके हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। आसपास के लोग भी सहम गए। हमले में महंत बाल-बाल बच गए। हमले में कमरे की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई।

आपको बता दें कि यह हमला मंदिर पर कब्जेदारी के विवाद से जुड़ा बताया गया है। जिसमे चंदा बाबा और उनके सहयोगियों पर हमला कराने का आरोप हैं। पहले भी कई बार हमला हो चुका है। मंदिर की व्यवस्था मणिरामदास छावनी ट्रस्ट की ओर से संचालित होती है। सदर बाजार निवासी चंदा बाबा भी मंदिर पर अपना दावा करते हैं। हनुमान मंदिर को लेकर गत 24 जुलाई को विवाद हुआ था। चंदा बाबा ने महंत विमल कृष्णदास व उनके सहयोगियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसकी प्राथमिकी कैंट थाना में दर्ज है।

Back to top button