पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन बेम धमाका… 20 लोगों की मौत 30 घायल
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी बलूचिस्तान में धमाका होने की खबर सामने आई है। क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट में 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह घटना बलूचिस्तान में अशांति की ताजा घटना है। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ।
इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में हाल में ही आतंकवादी हमलों में वृद्धि हुई है. इसके अलावा यहां अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है.
पुलिस ने दी मामले की जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) मुहम्मद बलूच ने बताया, “विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी.” धमाके की सूचना पर पुलिस और बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा क्वेटा के सिविल अस्पताल में आपातकाल लागू कर दिया गया है. वहीं, अतिरिक्त डॉक्टरों व सहायक कर्मचारियों को घायलों के इलाज के लिए बुला लिया गया है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
बलूचिस्तान की आजादी के लिए उग्रवादी आंदोलन चलाने वाली बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) की मजीद ब्रिगेड ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उग्रवादी समूह ने कहा कि उसने क्वेटा में रेलवे स्टेशन पर सैन्य कर्मियों को निशाना बनाकर आत्मघाती बम विस्फोट किया था। खुरासान डायरी ने क्वेटा के अधिकारी के हवाले से बताया कि ‘विस्फोट तब हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने जाफर एक्सप्रेस के वेटिंग एरिया में खुद को उड़ा लिया, जहां सुरक्षाकर्मी बैठे थे। विस्फोट में कई नागरिक भी मारे गए हैं।’
राष्ट्रपति ने की घटना की निंदा
पाकिस्तान के राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं. उन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया है. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद को खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया.
वहीं, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.उन्होंने ने भी प्रांत से आतंकवाद के संकट को खत्म करने का संकल्प दोहराया है.
यह भी पढ़ें…