Israel की बसों में बम धमाके से सड़क पर मचा कोहराम… आतंकी हमले की आशंका

Israel Bomb Blast: इजरायल के तेल अवीव में तीन खाली बसों में एक साथ विस्फोट हुए, जबकि दो अन्य बसों में भी बम मिले हैं। पुलिस ने कहा कि यह एक ‘संदिग्ध आतंकवादी हमला’ था।

इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने गुरुवार को बताया कि विस्फोट में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट अनुसार, गुरुवार रात को तेल अवीव के दक्षिणी उपनगर बाट याम में खड़ी बसों में विस्फोट हुए। वायरल वीडियो में बसों में आग की लपटें दिखाई दी गई। वीडियो में बस पूरी तरह जलती हुई दिखाई दे रही हैं।

एक अन्य बम होलोन में एक बस में विस्फोट होने से पहले मिला था। इसके अलावा, तेल अवीव के बाहरी इलाके में भी एक और बम मिला। तेल अवीव जिला कमांडर हैम सरगारोफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया, “बम निरोधक यूनिट ने उन्हें निष्क्रिय कर दिया।

उन्होंने कि यह एक बड़ी घटना है, जो पांच विभिन्न स्थानों पर एक साथ हो रही थी। हमने कई स्थानों पर टीमें और अधिकारी तैनात किये हैं। सरगारोफ ने कहा कि बम एक जैसे थे और वे टाइमर से लैस थे।

यह भी पढ़ें…

ट्रंप की टैरिफ पर मेक्सिको का पलटवार… राष्ट्रपति बोलीं हम उनके धमकियों से डरते नहीं

तेल अवीव क्षेत्र में लाइट रेल सेवा स्थगित कर दी गई, क्योंकि सुरक्षा बल संभावित विस्फोटक उपकरणों की तलाश शुरू की थी। देश भर में सार्वजनिक परिवहन अस्थायी रूप से रोक दिया गया, क्योंकि परिवहन मंत्रालय ने बस चालकों और ट्रेन संचालकों को वाहनों को रोकने और सुरक्षा जांच करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें…

America में फिर बड़ा विमान हादसा… हवा में टकराएं दो विमान, दो लोगों की मौत

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अनुसार, बसों पर बम विस्फोट के प्रयास के बाद, उन्होंने इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) को पश्चिमी तट में आतंकवादी केंद्रों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पुलिस और शिन बेट को इजरायल के शहरों में आगे के हमलों को रोकने के लिए ‘निवारक गतिविधियों को बढ़ाने’ का भी निर्देश दिया।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी, शिन बेट प्रमुख रोनेन बार और पुलिस आयुक्त डैनियल लेवी के साथ बैठक के बाद लिया गया।

आईडीएफ ने कहा कि वह शिन बेट सुरक्षा एजेंसी और इजरायल पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार शाम को बाट याम और होलोन में हुए बस बम विस्फोटों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें…

Champions Trophy: न्यूजीलैंड के संकटमोचक बने विल यंग, जड़ा अर्धशतक

Back to top button