
Air India Bomb Threat: एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप
Air India Bomb Threat: मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। विमान तिरुवनंतपुरम पहुंच चुका था। तभी पायलट ने बम की सूचना दी।
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार (22 अगस्त) को हड़कंप मच गया। मुंबई से तिरुवनंतपुरम आई एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है। इसके चलते तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी घोषित की गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि फ्लाइट को आइसोलेशन बे में रखा गया है। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि विमान में 135 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि धमकी की उत्पत्ति और अन्य जानकारी का इंतजार है। एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि फोन कॉल के जरिए झूठी जानकारी दी गई थी।
घटना में कोई भी हताहत नहीं
मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही फ्लाइट में कुल 135 यात्री मौजूद थे. पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की खबर दी, ये तो साफ हो चुका है। मगर अभी तक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि पायलट को ये जानकारी कहां से मिली है। पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर पूरी तरह से साफ हो पाएगी। तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट ने बताया है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। एयरपोर्ट पर कामकाज प्रभावित नहीं हुआ है।
#WATCH | Kerala: Visuals of the Air India flight AI657 which received a bomb threat today. The flight has landed safely at Thiruvananthapuram Airport and has been parked in a remote bay for the mandatory checks by security agencies. All passengers and crew disembarked safely. pic.twitter.com/547HWyPPrE
— ANI (@ANI) August 22, 2024
18 अगस्त को राजस्थान के जयपुर में कई अस्पतालों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने (Air India Bomb Threat) की धमकी मिली थी। वहीं 17 अगस्त को नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall Of India) और गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी की बात सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह धमकी भी ईमेल के जरिए मिली। पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों ही जगहों पर सघन जांच शुरू की गई।