शेयर बाजार में बूम-बूम, 302 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 13100 के पार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजारों सहित वैश्विक बाजारों में भी तेजी का दौर जारी है। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार फिर से हरे निशान पर खुला।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स नये रिकॉर्ड के साथ 302.01 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 44825.03 के स्तर पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 87.80 अंकों की तेजी (0.67 फीसदी) के साथ 13143 पर हुई।

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था और निफ्टी पहली बार 13000 के ऊपर पहुंचा था।

वैश्विक बाजारों में भी जोरदार तेजी

मंगलवार को अमेरिका के बाजार डाउ जोंस इंडेक्स में 1.54 फीसदी की बढ़त आई और यह 454.97 अंक ऊपर 30,046.20 पर बंद हुआ था।

इंडेक्स पहली बार इस स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक इंडेक्स भी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 12,036.80 पर बंद हुआ था।

एसएंडपी 500 इंडेक्स 57.82 अंक ऊपर 3,635.41 पर बंद हुआ था। यूरोपियन मार्केट में भी शानदार बढ़त दर्ज की गई।

ब्रिटेन का एफटीएसई इंडेक्स 1.55 फीसदी ऊपर 6,432.17 पर बंद हुआ था। जर्मनी का DAX इंडेक्स 165.47 अंक ऊपर 13,292.40 पर बंद हुआ था। फ्रांस का सीएसी इंडेक्स भी 1.21 फीसदी की बढ़त के साथ 5,558.42 पर बंद हुआ था।

आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई इंडेक्स 395 अंक यानी 1.51 फीसदी ऊपर 26,561 पर कारोबार कर रहा है। हेंगसेंग इंडेक्स 375 अंकों की बढ़त के साथ 26,963 पर कारोबार कर रहा है।

दूसरी ओर, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 3,395 पर कारोबार कर रहा है।

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439.25 अंक या 1.01 फीसदी के लाभ में रहा। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है।

यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। 

दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, ग्रासिम और पावर ग्रिड की शुरुआत तेजी पर हुई। वहीं नेस्ले इंडिया, एम एंड एम, मारुति, गेल और हिंडाल्को के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, आईटी, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.01 बजे सेंसेक्स 141.16 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के बाद 44664.18 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 60.10 अंक यानी 0.46 फीसदी ऊपर 13115.30 के स्तर पर था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button