
IND vs ENG: राजकोट में रोहित का बल्ला गरजा, इंग्लैंड के खिलाफ जमाया शतक
IND vs ENG Test Series: कप्तान रोहित शर्मा ने राजकोट के मैदान पर हल्ला बोलते हुए अपना 11वें टेस्ट शतक पूरा कर लिया. इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकला तीसरा टेस्ट शतक रहा. इस शतकीय पारी के बाद रोहित ने सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है.

इंग्लैंड ने सिर्फ 33 रन पर भारत के 3 विकेट जल्दी गिराकर राजकोट टेस्ट में अपने जश्न का पूरा इंतजाम कर लिया था. लेकिन राजकोट की पिच पर रोहित अपनी टीम की ढाल बनकर खड़े हो गए. उन्होंने विकेट पर खूंटा गाड़ दिया. पांव को ऐसे जमाया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो गया. नतीजा ये हुआ कि ना सिर्फ भारत की बिखरती पारी पर लगाम लगी बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों के इंतजार के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक भी निकला.
इंग्लैंड ने सिर्फ 33 रन पर भारत के 3 विकेट गिराकर राजकोट टेस्ट में अपने जश्न का पूरा इंतजाम कर लिया था. लेकिन, जब तक क्रीज पर रोहित शर्मा खड़े हों, भला ये कैसे संभव था? राजकोट की पिच पर रोहित अपनी टीम की ढाल बनकर खड़े हो गए. उन्होंने विकेट पर खूंटा गाड़ दिया. पांव को ऐसे जमाया कि इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए उसे उखाड़ पाना मुश्किल हो गया. नतीजा ये हुआ कि ना सिर्फ भारत की बिखरती पारी पर लगाम लगी बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 पारियों के इंतजार के बाद रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक भी निकला.
राजकोट में रोहित का तूफान, शतक से जमाई धाक
रोहित शर्मा ने राजकोट टेस्ट में 157 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ये इंग्लैंड के खिलाफ रोहित का तीसरा टेस्ट शतक है, जो कि 3 साल के अंतराल के बाद उनके बल्ले से निकला है. ये उनके टेस्ट करियर का 11वां भी शतक भी है.
💯! 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 15, 2024
Captain leading from the front & how! 🙌 🙌
Well played, Rohit Sharma 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FM0hVG5pje#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/BAfUCluE2H
जडेजा के साथ रोहित की बड़ी साझेदारी
रोहित शर्मा ने राजकोट में शतकीय पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर लंबी-चौड़ी पार्टनरशिप भी की. इस विशालकाय साझेदारी का ही नतीजा है कि भारतीय टीम जो एक वक्त बैकफुट पर आ गई थी, अब मुकाबले में फ्रंटफुट पर दिख रही है.
कप्तान रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में सिर्फ शतक ही नहीं जमाया. या सिर्फ बड़ी पार्टनरशिप ही नहीं की. उन्होंने एक मामले में सौरव गांगुली को पीछे भी छोड़ा है. रोहित शर्मा राजकोट के शतक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने सौरव गांगुली को 5वें नंबर पर धकेल दिया है. रोहित से आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ हैं.