Glenn Maxwell: मैक्सवेल ने बनाया तूफानी कीर्तिमान, वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक
वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक दिया है. मैक्सवेलन ने यह कारनामा विश्व कप 2023 के 24वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ किया. दाएं हाथ के बैटर मैक्सवेल ने सिर्फ 40 गेंदों पर शतक जड़ा. उन्होंने इस दौरान साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम का विश्व कीर्तिमान ध्वस्त किया जिन्होंने इसी विश्व कप में 49 गेंदों पर रिकॉडतोड़ सेंचुरी जड़ी थी.
नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल का यह तूफान आया है। मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक ठोक डाला है।
एडेन मार्करम (Aiden Markaram) ने इससे पहले मौजूदा विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ा था. इससे पहले आयरलैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन ओ ब्रायन ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर वर्ल्ड कप में सेंचुरी जड़ी थी. वहीं 2015 में मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों पर शतक पूरा किया था. साल 2015 के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के पूर्व बैटर एबी डिविलियर्स भी 52 गेंदों पर विश्व कप में शतक जड़ चुके हैं.
मैक्सवेल ने 44 गेंदों वपर 106 रन बनाए
ग्लेन मैक्सवेल 44 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए. मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़े. डेविड वॉर्नर (104) और मैक्सवेल के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 399 रन बनाए.
Glenn Maxwell has smashed the record for the fastest @cricketworldcup hundred in some style 💥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 #AUSvNED pic.twitter.com/ntxbFlynOE
— ICC (@ICC) October 25, 2023