Breaking News: भारत से फरार एक और गैंगस्टर की कनाडा में हत्या, NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था सुक्खा दुनेके
Breaking News: गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा के विन्निपेग में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वह कई अपराधों में वांटेड था और 2017 में पंजाब से कनाडा भाग गया था एवं NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था.

पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सुक्खा खालिस्तान समर्थक ताकतों के साथ जुड़ गया था। खुफिया इनपुट के मुताबिक सुक्खा दविंदर बंबीहा गैंग का गैंगस्टर था और पंजाब के मोगा का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि कनाडा के विन्निपेग में अंतर-गिरोह प्रतिद्वंद्विता में उसकी हत्या हुई है।हालांकि अभी कनाडा पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि सुक्खा 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की सूची में शामिल था, जिसे NIA ने भी जारी किया था। कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के बाद यह दूसरी बड़ी वारदात है। वहीं इस बीच सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
फेसबुक पोस्ट के अनुसार, लिखा है, ‘हां जी सत श्री अकाल, राम राम.ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसका मर्डर हुआ है कनाडा के विनिपेग सिटी में. उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है।
वर्ष 2017 में कनाडा भाग गया था दुनेके
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दुनेके पंजाब के मोगा जिले के दुनेके कलां गांव से था और वह दिसंबर 2017 में कनाडा भाग गया था। दुनेके दविंदर बंबीहा गिरोह का सक्रिय सदस्य था और कनाडा में गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श दल्ला, गैंगस्टर लकी पटिआल, मलेशिया के गैंगस्टर जैकपाल सिंह उर्फ लाली तथा अन्य अपराधियों का करीबी था।