फोगाट और कांग्रेस पर बृजभूषण का बड़ा आरोप… बेईमानी से हुआ ओलंपिक में चयन

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह दावा करते हुए कहा कि पहलवान विनेश फोगाट को ओलंपिक में क्वालीफाई करने से पहले बेईमानी करके जीताया गया था. और इसका परिणाम भगवान ने उन्हें ओलंपिक में दे दिया है.

उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि एक खिलाड़ी दो वेट कैटेगरी में वजन नहीं दे सकता है. ये कुश्ती का नियम है. विनेश ने एक दिन में दो वेट कैटेगरी में ट्रायल दिया. वजन लेने के बाद पांच घंटे तक कुश्ती को रुकवाए रखा. पहली कुश्ती 53 किलोग्राम वर्ग में 10-0 से हार गईं. फिर 50 किलोग्राम में कुश्ती लड़ा. उस समय 5-0 स्कोर था. शिवानी पंवार कुश्ती जीत रही थी. इसके बाद हंगामा खड़ा किया गया. रेलवे के रैफरी ने बेईमानी करके विनेश को जीताया.

पार्टी और मेरे खिलाफ कांग्रेस ने रची साजिश
ब्रजभूषण सिंह ने आगे कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं फिलहाल उसकी जांच चल रही है. लेकिन मैं शुरू से ही कह रहा हूं कि मेरे ऊपर लगे आरोप झूठे हैं. इन पहलवानों ने मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाए हैं वो कांग्रेस द्वारा प्रायोजित है. ‘कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का सच लोगों के सामने आ गया है. इन लोगों के जरिए मेरे खिलाफ, पार्टी के खिलाफ और PM मोदी के खिलाफ साजिश की गई. राहुल-प्रियंका गांधी की जोड़ी ने दीपेंद्र हुड्डा को आगे करके यह षड्यंत्र किया था. इन लोगों ने राजनीति के लिए बेटियों तक को नहीं छोड़ा है, उनका भी इस्तेमाल किया है.’

कांग्रेस की पहली कैंडिडेट्स लिस्ट जारी
कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना और राज्य इकाई के प्रमुख उदयभान को होडल सीट से उम्मीदवार बनाया गया. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की नई दिल्ली में हुई बैठक के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई.

कांग्रेस की लुटिया डुबायेंगे विनेश-बजरंग
पहलवान विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘ विनेश ने राहुल गांधी से भी पंजा फंसाकर हाथ मिलाया था. अब राहुल गांधी भी बचकर रहें. कहीं उन पर भी आरोप ना लगा दें कि मैं उस वक्त कुछ बोल नही पाई और उस समय राहुल गांधी ने जबरदस्ती खींच लिया था.’

दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है
उन्होंने आगे कहा, ‘जाट राजनीति हमारे साथ है. मैंने कोई गलती नहीं है कि मुझे कोई अफसोस हो.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हरियाणा में प्रचार करने जाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘अगर पार्टी भेजेगी तो मैं जाऊंगा.’ अपनी दबंग इमेज को लेकर उन्होंने कहा कि दबदबा और दबंगई ईश्वर की दी हुई है और यह हमेशा रहेगी.

यह भी पढ़ें…

Back to top button