कैसरगंज से बृजभूषण का कटा टिकट, BJP ने बेटे पर जताया भरोसा

UP News: भाजपा ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार का एलान कर दिया है।कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया है. उनकी जगह उनके बेटे बेटे करन भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

महिला पहलवानों के ”यौन उत्पीड़न” के आरोप से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह का लोकसभा टिकट भाजपा ने काट दिया है. लेकिन पार्टी ने अब पिता की जगह पुत्र को चुनाव मैदान में उतार दिया है. यानी उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से अब बृज भूषण सिंह की जगह उनके स्थान पर उनके बेटे करण भूषण सिंह को भाजपा का उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की दो सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कैसरगंज से जहां पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण को प्रत्याशी बनाया है, वहीं रायबरेली सीट से दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. 2019 में भी दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली से बीजेपी ने टिकट दिया था. हालांकि वह सोनियां गांधी से चुनाव हार गए थे. अब पार्टी ने एक बार फिर से दिनेश प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है.

दरअसल रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में होनी है। पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होनी है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसको लेकर रायबरेली और कैसरगंज लोकसभा सीट के लिए लगातार मंथन चल रहा था। करण भूषण शुक्रवार सुबह 11.00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

बीते दिनों सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया था कि कैसरगंज का नाम हिन्दुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महक रहा है। जहां तक टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता चैतन्य हैं, पार्टी चुप है। बरात सजी है, लेकिन दूल्हा गायब है। लेकिन मेरा दावा है कि यदि भाजपा हाईकमान एक घंटा पहले भी घोषित कर देगी तो बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल जरूर रखेगा। भाजपा ने उन्हें तो नहीं लेकिन उनके बेटे को टिकट दे दिया।

Back to top button