भारतीय मूल के ब्रिटिश PM सुनक के घर पर कार ने मारी टक्कर

गुरुवार की शाम करीब 4 बजकर 20 मिनट (लंदन के समयानुसार) पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर और ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट के मेन गेट में एक कार ने टक्कर मार दी।

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक (सूत्र:मीडिया)

जिस समय यह घटना हुई उस वक़्त सुनक घर में ही मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाउनिंग स्ट्रीट जाने वाली व्हाइटहॉल रोड को तुरंत बंद कर दिया।आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि आरोपी ने ऐसा जान बूझकर किया है या नहीं। कार को पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है।

घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक सिल्वर रंग की कार डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से जा कर टकरा गयी। इसके तुरंत बाद पुलिस की कई गाड़ियां वहां पहुंचती हैं। उनके साथ स्निफर डॉग और बॉम्ब स्क्वॉड भी मौजूद था। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम कार की जांच करती है। जांच के बाद रास्तों को आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया।

फ़िलहाल के लिए आरोपी पर क्रिमिनल डैमेज और खतरनाक तरीके से कार चलाने के आरोप लगाए गए हैं। उस पर आतंक से जुड़े कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं।

Back to top button