छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या… भ्रष्टाचार को लेकर चलाई थी खबर

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आई है। मुकेश चंद्राकर का हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर और अन्य 2 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश वहीं ठेकेदार है जिसकी प्रॉपर्टी पर बने सेप्टिक टैंक में मुकेश चंद्राकर की बॉडी मिली थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा हो सकता है.

1 जनवरी को लापता हुआ था पत्रकार
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर नए साल की पहली तारीख को लापता हुए थे। इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही थी। शुक्रवार को शाम जब पुलिस और पत्रकार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में पहुंचे तो पाया कि वहां पर एक सेप्टिक टैंक में उसका शव बरामद किया गया। सेप्टिक टैंक में ताजा-ताजा ढलाई की गई है। इससे शक गहराया और जब टैंक को खुलवाया गया तो मुकेश का शव बाहर आया।

रायपुर से जुड़े पत्रकार की हत्या के तार
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर की CG20-3333 नंबर की कार रायपुर एयरपोर्ट पर खड़ी है और गुरुवार को 6.40 बजे दिल्ली फ्लाइट में फरार हुआ है। ठेकेदार पूरे परिवार समेत फरार है। सुरेश चंद्राकर का सबसे छोटा भाई भी पुलिस हिरासत में है। पुलिस पूछताछ कर रही है।

आरोपियों का कांग्रेस कनेक्शन
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में छत्तीसगढ़ की कानून-व्यवस्था बिगड़ चुकी है और अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. वहीं, बीजेपी ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के तार कांग्रेस नेता से जुड़े होने का दावा किया है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘कॉन्ट्रैक्टर है या कांग्रेसी कॉन्ट्रैक्ट किलर. घृणित येन-केन-प्रकारेण की राजनीति के परिचायक कांग्रेसियों… जरा अपने गिरेबां में झांककर देखो, क्या जल्दबाजी में तुमने अपना ही कच्चा चिट्ठा खोल दिया है. बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी कॉन्ट्रैक्टर सुरेश चंद्राकर की कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से घनिष्ठता जगजाहिर है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद से नवाजा है. मोहब्बत की तथाकथित कांग्रेसी दुकान से तरह-तरह के अपराध के सामान बिक रहे हैं, सारे सेल्समैन अपराधी जो हैं. सरगना कौन? राहुल गांधी जवाब दो. कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ.’

कांग्रेस ने सरकार पर साधा था निशाना
वंही, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “स्तब्ध हूँ… दुःखद है कि भाजपा राज में पत्रकारों को पत्रकारिता करने की कीमत अपनी जान से चुकानी पड़ रही है। 1 जनवरी से लापता हुए बस्तर के तेजतर्रार पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव आज सेप्टिक टैंक में मिला, जो कि बेहद डराने वाली खबर है। मुकेश चंद्राकर जी ANI, NDTV, News 24 जैसे कई चैनलों में रहे और निर्भीक पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।

भ्रष्टाचार को लेकर चलाई थी खबर
मुकेश चंद्राकर के सीने पर धारदार हथियार से आधा दर्जन निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने हत्या की पुष्टि की। जानकारी के अनुसार, मुकेश ने कुछ दिन पहले ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ सड़क निर्माण की खबर चलाई थी। उससे जुड़े भ्रष्टाचार की खबर उजागर होने के बाद ठेकेदार परेशान था।

यह भी पढ़ें…

DMK सरकार के खिलाफ अन्नामलाई ने खोला मोर्चा…आवास के बहार खुद पर बरसाए कोड़े

दोस्त के साथ कार में थी पत्नी, पति ने गाड़ी में लगाई आग

Back to top button