Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खास बजट, चार सेक्टर पर फोकस का संकेत..

Budget 2024 Expectations: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश कर सकती है. परंपरा के मुताबिक देखें तो इस बजट में ज्यादा बड़ी घोषणाएं नहीं होनी चाहिए, लेकिन इस बार चुनाव से पहले निर्मला सीतारमण कुछ अलग रास्ता चुन सकती हैं. वैसे भी हाल में उन्होंने संकेत दिए कि बजट में सरकार का फोकस किन एरिया पर सबसे ज्यादा रहने वाला है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इस बार का बजट आगामी चुनाव को देखते हुए लोकलुभावन हो सकता है, लेकिन वित्त मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि बजट में केवल और केवल देश के विकास को गति देने वाले ऐलान किए जाएंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 1 फरवरी 2023 को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेंगी. यह आजादी के बाद देश का 15वां अंतरिम बजट होगा. इस बजट से आम आदमी और कारोबारियों को काफी उम्मीदें हैं।

बजट में इन चार वर्गों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है

दो दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों से रूबरू हुईं, जहां उन्होंने इस बात के भी संकेत दिए की आगामी बजट में किन सेक्टरों और किन वर्गों पर सरकार का फोकस होगा. कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने नरेंद्र मोदी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि बजट में किसी जाति, धर्म, समुदाय में भेदभाव किए हुए लोगों के विकास पर फोकस होगा.

युवा, किसान, गरीब के लिए खजाना खोल सकती है सरकार

इस दौरान उन्होंने युवा,, किसान और गरीबों के विकास की बात की. उन्होने कहा कि युवा, और हमारे अन्नदाता किसान और देश के करीबों पर सरकार का फोकस होगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार की कोशिश स्किल डेवलपमेंट, कृषि उपकरण का उत्पादन और देश के नागरिकों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सभी को कोशिश करनी चाहिए.

स्किल डेवलपमेंट और रोजगार पर हो सकता है ज्यादा फोकस

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इन विचारों को वजट से जोड़कर देखा जा रहा है और ये माना जा रहा है कि सरकार इन चार वर्गों को लेकर बड़े ऐलान कर सकती है. बजट में इन चार वर्गों को आर्थिक मदद देने से लेकर युवाओं के स्कील डेवलपमेंट और रोजगार के नए अवसर पर सरकार का फोकस रह सकता है.

महिला किसान

अंतरिम बजट में महिला किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि दोगुनी होगी या नहीं. इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. अगर ऐसा होता है तो आगामी चुनाव में सरकार को इसका भरपूर लाभ होगा ।

ग्रामीण गरीबों की स्थिति  

वित्त मंत्री से उम्मीद लगाई जा रही है कि वो ग्रामीण इलाकों के गरीबों के लिए किसी विशेष योजना का ऐलान करेंगी.अगर उनके लिए कोई विशेष योजना बनती है तो यह बहुत ही कारगर साबित होगी ।

धार्मिक पर्यटन

अयोध्या में भव्य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अंतरिम  बजट में धार्मिक पर्यटन को लेकर होने वाले ऐलानों पर सभी की नजर रहेगी.

Back to top button