Bikaner में गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद गिरी इमारत… आठ लोगों की मौत

Bikaner Accident: राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को गैस सिलेंडर विस्फोट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। बचाव दल ने गुरुवार सुबह घर के मलबे में दबे तीन और शवों को बरामद कर लिया है।

मामला बीकानेर के कोतवाली के पास स्थित मदन मार्केट का है। बुधवार को गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई थी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मलबे से 10 लोगों को निकालकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था, इनमें से दो मृत पाए गए थे। बाद में मृतकों की संख्या पांच पहुंच गई, जो गुरुवार सुबह आठ हो गई है।

बचाव दल की टीम को संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानी आई, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह तीन और शवों को मलबे से निकाला गया है। मृतकों की पहचान किशन (पुत्र पूनम), किशन (पुत्र भंवर) और रामस्वरूप के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें…

श्रीगंगानगर में हाई अलर्ट…स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित, सरकारी विभागों की छुट्टियां रद्द

इससे पहले, बुधवार को मिले शवों की पहचान सचिन सोनी (पुत्र गौरव सोनी), मोहम्मद असलम (पुत्र बरकत अली) और सलमान बंगाली के रूप में हुई थी।

नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने बताया कि बुधवार सुबह 11 बजे सूचना मिली थी कि कोतवाली थाने के पास एक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है, जिसकी वजह से बिल्डिंग गिर गई है। मौके पर दमकल और अन्य टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

यह भी पढ़ें…

Ajmer के होटल में धमाका… भीषण आग में जिन्दा जलें लोग, 4 की मौत

उन्होंने बताया कि संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत भी आई, लेकिन मलबा हटाने के लिए काम जारी है। पता चला है कि यह एक पुरानी बिल्डिंग थी, फिलहाल प्रशासन पुरानी बिल्डिंगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगा। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते समय यह भी ख्याल रखा जा रहा है कि आसपास की बिल्डिंगों को कोई नुकसान न पहुंचे, क्योंकि ब्लास्ट का असर कई मकानों पर भी पड़ा है।

फिलहाल इस हादसे में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और बचाव दल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें…

पाकिस्तानी हैकर्स की करतूत, राजस्थान सरकार की तीन वेबसाइट्स किया हैक?

Back to top button