अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोज़र…निशाने पर राजधानी की 7 हजार झुग्गियां

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम ने शहर में अवैध रूप से रह रहे करीब 2 लाख बांग्लादेशियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है. बता दें कि लखनऊ में बड़ी संख्या में असम और बांग्लादेश से आए लोग अवैध बस्तियों में रह रहे हैं. अब इन अवैध घरों को तोड़ने की तैयारी की जा रही है.

नगर निगम ने 110 वार्डों में सर्वे करते हुए 7335 अवैध झुग्गियों की पहचान की है, जिन्हें जल्द ही तोड़ा जाएगा. इस संबंध में पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी.

महापौर ने 15 दिन का दिया था समय
महापौर ने लगभग तीन महीने पहले शहर में खाली भूखंडों पर अवैध तरीके से बसीं झुग्गियों को हटाने का नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया था। इसके अलावा शहर में अवैध तरीके से चल रहीं कूड़ा उठाने वाली प्राइवेट ठेलिया संचालकों पर कार्रवाई को कहा था। इसके बाद भी नगर निगम द्वारा कार्रवाई शुरू न करने पर महापौर ने 26 दिसंबर को आयोजित कार्यकारिणी बैठक में जोनल अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

मेयर का बयान
शुक्रवार को लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि शहर में अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या लोकतंत्र के लिए खतरा बन रही है. इन झुग्गियों में 30,607 लोग कूड़ा उठाने और अन्य छोटे-मोटे कामों में लगे हुए हैं. मेयर का कहना है कि ये लोग दिन में साफ-सफाई का काम करते हैं और रात में चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहते हैं.

फर्जी पते पर बने आधार कार्ड
मेयर ने आरोप लगाया कि इन बांग्लादेशियों ने पटरियों के किनारे फर्जी पते पर अपने आधार कार्ड बनवा लिए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लखनऊ में करीब पौने 2 लाख बांग्लादेशी रह रहे हैं और अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले दस साल में इनकी संख्या कहीं अधिक हो जाएगी.

अपराध में संलिप्तता का आरोप
मेयर ने बताया कि अवैध ठेले लगाने वालों पर कार्रवाई के दौरान ये लोग हमला कर देते हैं. इनकी वजह से स्थानीय लोग बेरोजगार हो रहे हैं और शहर की सुरक्षा को खतरा पैदा हो रहा है.

PM आवास के तहत पुनर्वास की योजना
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि झुग्गियों में रहने वाले पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए जाएंगे. नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि अवैध झुग्गियों में रहने वालों को रेगुलर कूड़ा उठाने की अनुमति न दी जाए.

भीख मांगने वालों पर कार्रवाई
सर्वे के अनुसार, लखनऊ में 2400 लोग भीख मांगते पाए गए हैं. नगर निगम और जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.

बेहतर शहर बनाने का प्रयास
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन हैं और शहर को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. कूड़ा कलेक्शन के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा.

अभियान की शुरुआत
मंगलवार सुबह 9 बजे से नगराम क्षेत्र में इस अभियान की शुरुआत की जाएगी. नगर निगम का उद्देश्य है कि लखनऊ को अवैध झुग्गियों और अवैध प्रवासियों से मुक्त कर, एक साफ-सुथरा और व्यवस्थित शहर बनाया जाए.

यह भी पढ़ें…

Kasganj Murder Case में 28 दोषियों को उम्रकैद की सजा…6 साल बाद मिला न्याय

New Year Liquor Sales: लखनऊ में जमकर छलके जाम, यूपी वाले गटक गए 700 करोड़ की शराब

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा… पहली बार डबल डेकर ई बसें भरेंगी फर्राटा

Back to top button