फीकी पड़ी सोना-चांदी की चमक, इस रेट पर आया 18 कैरेट गोल्ड का भाव
नई दिल्ली। सर्राफा बाजारों आज 24 कैरेट सोने का भाव गिरकर 47615 रुपये पर खुला और बाद में केवल 8 रुपये टूटकर 47806 रुपये पर बंद हुआ। वहीं चांदी भी आज 648 रुपये प्रति किलो टूटी है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 23 कैरेट सोना 47615 रुपये प्रति 10 ग्राम तो 22 कैरेट का भाव 43790 रुपये पर आ गया है।
जबकि 18 कैरेट सोने का रेट 35855 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 909 रुपये गिरी
दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग सुस्त पड़ने से सोना मामूली 24 रुपये घटकर 47,273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पिछले दिन के सत्र में सोने का भाव 47,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी का भाव भी इस दौरान 909 रुपये गिरकर 68,062 रुपये किलो रह गया। इससे पिछले दिन यह 68,971 रुपये पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली बढ़कर 1,784 डालर प्रति औंस और चांदी का भाव 26.05 डालर प्रति औंस पर रहा।