
UPI यूजर्स ध्यान दें! 1 जनवरी से बदल सकते है कई जरूरी नियम…
New Rule From 1 January 2025: साल 2025 शुरू होने में बस एक दिन है। इसकेबाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे। नए साल कई नए बदलाव लेकर भी आएंगे। 1 जनवरी 2025 से कई फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं।
New Rule From 1 January 2025:1 जनवरी 2025 से यूपीआई यूजर्स के लिए बहुत कुछ बदलने वाला है। नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI लेनदेन में यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर रहा है। नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे भेजने की परमिशन मिलेगी। इसके अलावा कुछ और जरूरी चीजें यूपीआई में शामिल की गई हैं। आइए नए साल में लागू होने वाले नए UPI नियमों के बारे में जान लेते हैं।
ईपीएफओ मेंबर्स के लिए एटीएम सुविधा
1 जनवरी, 2025 से ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े नियम में बदलाव हो रहा है. नए नियम के तहत ईपीएफओ के पेंशनर्स देशभर में किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. इससे पेंशन निकासी ज्यादा सुविधाजनक और आसान हो जाएगी, क्योंकि अब किसी अतिरिक्त सत्यापन की जरूरत नहीं होगी, जिससे पेंशनर्स का प्रोसेस आसान हो जाएगा.

2-UPI 123Pay की लेनदेन की लिमिट
1 जनवरी, 2025 से UPI 123Pay के लिए लेनदेन सीमा बढ़ा दी जाएगी। पहले, अधिकतम लेनदेन सीमा 5,000 रुपये थी। इसे अब 1 जनवरी, 2025 से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी। इसके बाद फीचर फोन पर यूपीआई के जरिये बड़े लेनदेन करना आसान हो जाएगा.

बीएसई और एनएसई के नियम
1 जनवरी 2025 से Sensex, Bankex और Sensex 50 की मंथली एक्सपायरी हर महीने के आखिरी मंगलवार को हुआ करेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने हाल ही में एक सर्कुलर में कहा कि सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 की समाप्ति तिथियां 1 जनवरी 2025 से संशोधित हो जाएंगी।

किसानों को राहत
RBI ने 1 जनवरी, 2025 से किसानों को बिना गारंटी के मिलने वाले लोन की सीमा को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया है। पहले यह सीमा 1.60 लाख रुपये थी। इस लिमिट को बढ़ावा देने से किसानों को कृषि गतिविधियों के लिए पहले से ज्यादा पैसा मिल सकेगा, जिससे उत्पादकता और आजीविका दोनों में सुधार होगा.

जीएसटी नियमों में बदलाव
जनवरी 2025 से शुरू होकर, व्यवसायों को जीएसटी पोर्टल तक पहुंचने के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अपनाने की जरूरत होगी. सिक्योरिटी की इस एक्सट्रा लेयर के लिए ओटीपी जैसे एक्सट्रा अथॉटेंकेशन वेरिफिकेशन की जरूरत होगी. इसके अलावा ई-वे बिल (E-Way Bills) केवल पिछले 180 दिन के अंदर जारी किए गए दस्तावेजों के लिए ही जेनरेट किये जा सकेंगे.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
जनवरी 2025 में एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 73.58 डॉलर प्रति बैरल है। बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों की रिव्यू करती हैं। फिलहाल घरेलू सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई है, वर्तमान में दिल्ली में 803 रुपये है।
