शेयर मार्केट में ऑटो शेयरों की पिटाई, टाटा से मारुति तक लुढ़के

Nifty Auto Index : आज ट्रम्प के टैरिफ के ऐलान का असर ऑटो स्टॉक्स पर देखने को मिल रहा है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में दो फीसद से अधिक की गिरावट है। इसमें शामिल सभी 15 स्टॉक्स लाल निशान पर हैं।

Nifty Auto Index : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर बड़ा टैरिफ बम फोड़ दिया है. ओवल ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ऐलान किया कि US में इंपोर्ट होने वाली सभी विदेशी कारों पर अब 25% टैरिफ लगाया जाएगा. सबसे बड़ी बात ये कि US President ने अपने बयान में ये भी स्पष्ट कर दिया है कि ये कोई अस्थायी फैसला नहीं है, बल्कि स्थायी है. अमेरिका के इस फैसले से ऑटोमोबाइल सेक्टर की कई दिग्गज भारतीय कंपनियों पर भी असर पड़ सकता है. इसमें Tata Motors से लेकर Mahindra और Eicher Motors तक शामिल हैं.

आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, BOSCH, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा एक्साइड, अपोलो टायर्स में एक फीसद से अधिक की गिरावट है। मारुति, एफआरएफ और टीवीएस भी लाल निशान पर हैं।

बता दें शेयर मार्केट की शुरुआत आज कमजोर रही है। सेंसेक्स आज सेंसेक्स 201 अंकों के नुकसान के साथ 77087 पर खुला। जबकि, एनएसई का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 52 अंक नीचे 23433 पर खुला। हालांकि, बहुत जल्द मार्केट रिकवरी मोड में आ गया। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब सेंसेक्स 256 अंक ऊपर 77544 पर पहुंच गया।

अन्य सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस जैसे इंडेक्स हरे निशान पर हैं। सबसे अधिक गिरावट ऑटो इंडेक्स में ही है। जबकि, फार्मा, हेल्थकेयर, मिड एंड स्मॉल आइटी-टेलीकॉम में मामूली गिरावट है।

Back to top button