UPI ID समेत आज से बदले ये जरूरी नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules Change from 1 Feb 2025: आज से फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है. आज ही वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट (Budget 2025) पेश किया गया। उससे पहले ही आज से कई ऐसे बदलाव लागू हो गए हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ने वाला है. इसमें यूपीआई ट्रांजैक्शन से लेकर बैंक के नियम भी शामिल हैं. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.

New Rules Change from 1 Feb 2025

ये UPI ट्रांजैक्शन होंगे फेल

NPCI ने UPI ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव कर दिया है. नए नियमों के मुताबिक, ऐसे सभी UPI ट्रांजैक्शन जिनकी ट्रांजैक्शन ID में ‘@*&%$’ जैसे स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल हुआ हो, वो कैंसिल हो जाएंगी. अब केवल अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक) ट्रांजैक्शन आईडी ही मान्य होंगे। अगर किसी ट्रांजैक्शन में अन्य प्रकार की आईडी होगी तो वह फेल हो जाएगी।ये नियम 1 फरवरी, 2025 से लागू हो रहा है।

बैंकिंग में बदलाव

कोटक महिंद्रा समेत कुछ बैंकों ने अपनी कुछ सेवाओं और शुल्क में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे। इनमें प्रमुख बदलाव ATM ट्रांजैक्शन की फ्री लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी है। इन बदलावों का असर निश्चित रूप से आप पर पड़ेगा। आप संबंधित बैंक की वेबसाइट से इसकी जानकारी ले सकते हैं।

महंगी हो जाएंगी मारुति की गाड़ियां

देश की बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने कस्टमर्स को बड़ा झटका दे दिया है. Maruti Suzuki के अलग-अलग मॉडल की कीमत 1 फरवरी, 2025 से बढ़ जाएगी. मारुति की ये गाड़ियां 32,500 रुपये तक महंगी होने वाली हैं।

GST

जिन GST टैक्सपेयर्स का कुल सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक हो, उनके लिए ई-वे बिल और ई-इनवायस सिस्टम्स के अपग्रेडेड वर्जन के इस्तेमाल में मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन 1 फरवरी से जरूरी कर दिया जाएगा। 20 करोड़ रुपये से अधिक टर्नओवर वालों के लिए यह 1 जनवरी से ही अनिवार्य किया जा चुका है।

गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां घरेलू और कॉमर्शिय LPG गैस सिलेंडरों के दाम को अपडेट करती हैं. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि बजट से ठीक पहले तेल कंपनियां आम आदमी को कोई राहत देती हैं या नहीं.ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रिवाइज्ड कीमतें जारी करती हैं।

Back to top button