8 घंटे बीवी को कौन निहारता है…, L&T के चेयरमैन सुब्रमण्यन के बयान पर घमासान

L&T Chairman Subrahmanyan: एलएंडटी (लार्सन एंड टूब्रो) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन की ओर से काम के घंटों पर की गई टिप्पणी खासी सुर्खियों में रही। अब एलएंडटी ने चेयरमैन सुब्रमण्यन का बचाव करते हुए सफाई दी है।

L&T Chairman Subrahmanyan: हाल ही Infosys के फाउंडर नारायण मूर्ति ने हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। नारायण मूर्ति की इस बात पर खूब बहस हुई। अब लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन ने भी 90 घंटे काम करने का बयान दिया है। कर्मचारियों के नाम पर एक वीडियो संदेश में सुब्रमण्यन ने अजब सलाह दे डाली कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए।

पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं?
वीडियो में जब उनसे पूछा गया कि एलएंडटी अपने कर्मचारियों से शनिवार को काम क्यों करवाता है। सुब्रमण्यन ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर मैं आपको रविवार को काम करवा पाऊं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं रविवार को भी काम करता हूं। उन्होंने लिखा, घर पर छुट्टी लेने से कर्मचारियों को क्या फायदा होता है। आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक निहार सकती हैं? ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो।

सुब्रमण्यन का वीडियो वायरल होने के बाद बढ़ा व‍िवाद
एक रेडिट वीडियो वायरल होने के बाद एलएंडटी चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन के बयान पर व‍िवाद बढ़ गया. वायरल वीड‍ियो में सुब्रमण्यन ने कहा कि वह चाहते हैं क‍ि कर्मचारी संडे को भी काम करें. कंपनी की इंटरनल मीटिंग के इस वीड‍ियो में L&T चेयरमैन सुब्रमण्यन से शनिवार को काम करने को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने कहा मुझे खेद है कि मैं आपसे रविवार को काम नहीं करवा पा रहा हूं. अगर मैं आपसे रविवार को काम करा पाता तो मुझे ज्‍यादा खुशी होगी, क्योंकि मैं संडे को भी काम करता हूं.

atlassian.com पर छपे एक विश्लेषण के अनुसार, कुछ लोग ऐसे हो सकते हैं, जो 70 घंटे के कार्य सप्ताह के बारे में शेखी बघारते हैं। मगर, हर हफ्ते ज्यादा घंटे काम करने का मतलब जरूरी नहीं कि उत्पादकता बढ़े। शोध बताते हैं कि 50 घंटे प्रति सप्ताह काम करने के बाद उत्पादकता में तेजी से गिरावट आती है और 55 घंटे के बाद यह एकदम से गिर जाती है। इसके अलावा, हर हफ्ते कम से कम एक पूरा दिन छुट्टी न लेने से कुल मिलाकर प्रति घंटे उत्पादन कम होता है। औसत काम के घंटे 38 घंटे होना चाहिए।

 90 घंटे काम करने का सुझाव देने के बाद एलएंडटी (L&T) चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन को चारों तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. कई लोग उनके सुझाव की तुलना इंफोस‍िस के फाउंडर नारायण मूर्ति के बयान से कर रहे हैं. उनकी तरफ से दी गई प्रत‍िक्र‍िया का बचाव करने हुए एलएंडटी ने कहा क‍ि उन्‍होंने (सुब्रमण्यन) ‘राष्ट्र निर्माण’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है. एलएंडटी की तरफ से उनके बयान को ज्‍यादा मेहनत करने और ज्‍यादा हास‍िल करने से जोड़ा गया.

Back to top button