iPhone 16 खरीदने के लिए क्रेजी हुए फैंस, Store के बाहर लगी लंबी कतारें

iPhone 16 की सेल भारत में आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो गई है। दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर्स पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोग रात से ही लाइन में खड़े थे। iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बिक्री हो रही है।

iPhone 16 सीरीज की सेल आज यानी 20 सितंबर से शुरू हो गई है। हर बार की तरह इस बार भी नए iPhone का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। दिल्ली और मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर फैंस की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। 9 सितंबर को लॉन्च हुई नई iPhone 16 सीरीज की एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से कतारों में खड़े हैं। आईफोन के दिवाने एक शख्स ने तो हद ही कर दी। iPhone 16 की झलक पाने के लिए 21 घंटे तक लाइन में लगा रहा। एप्पल ने आज से भारत समेत दुनिया के 58 देशों में इसकी बिक्री शुरू कर दी है।

लग रहा मुफ़्त मे बंट रहा आईफोन

अमेरिकी कंपनी ऐपल ने अपना पहला स्‍टोर मुंबई के बीकेसी और दिल्‍ली के साकेत इलाके में खोला था. आज सुबह इन दोनों स्‍टोर पर युवाओं की भीड़ नजर आई. कंपनी ने जब से आईफोन-16 लांच किया है, इसे लेकर कौतुहल काफी बढ़ गया है. वीडियो में दिख रहा नजारा मुंबई का है, जहां सुबह स्‍टोर खुलने से पहले ही हजारों की संख्‍या में लोग जमा हो गए. सभी की एक ही चाहत है कि नई जेनरेशन के इस मोबाइल को जितनी जल्‍दी हो सके, अपने हाथ में लें.

रात से ही जुट गए लोग

युवाओं में आईफोन की दीवानगी इस कदर छाई हुई है कि उन्‍होंने स्‍टोर के खुलने का इंतजार भी नहीं किया और रात से ही मुंबई के बीकेसी स्थित कंपनी के स्‍टोर के सामने जमा हो गए। मुंबई ऐपल BKC स्टोर की बात करें तो यहां कई लोग तो कल शाम से ही खड़े हुए हैं। बहुत ज्यादा क्राउड देखा गया। दरअसल यहां लोग अपने नंबर का इंतजार कर रहे थे और अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए बहुत सारे लोग शाम से ही आ गए थे। स्टोर ओपन होते ही लोगों की भीड़ स्टोर के अंदर घुसी और iPhone 16 खरीदने के लिए स्टोर के अंदर भारी भीड़ देखी गई।

आईफोन 16 की कीमत पिछले साल लांच हुए आईफोन 15 जैसी ही है. 128जीबी स्‍टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये से शुरू हो रही है. इसके 256जीबी स्‍टोरेज वाले मोबाइल की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है. कंपनी का 512जीबी स्‍टोरेज वाला मोबाइल खरीदना है तो आपको 1,09,900 रुपये खर्च करने होंगे।

Back to top button