एल्विश यादव जैसे नामी influencers कर रहे बड़ा खेला, डिजिटल फ्राड से लोगो को करोड़ो का चूना…

Digital Fraud: डिजिटल धोखाधड़ी का एक नया मामला सामने आया है। अब वे यूट्यूबर एल्विश यादव जैसे नामी इंफ्लूएंशर्स की मदद से मिस्‍ट्री बॉक्‍स खरीदने की बात कहते हैं और ग्राहक जैसे ही इसमें पैसा डालता है, उसे फ्रीज कर दिया जाता है।

बड़े बुजुर्ग ऐसे ही नहीं कहते थे कि किस्‍मत के भरोसे न रहो। हालिया मामला मिस्‍ट्री बॉक्‍स से जुड़ा है। एक मोबाइल एप के जरिये निवेश पर रोजाना एक फीसदी ब्याज का झांसा देकर देशभर में करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने नया तरीका खोज निकाला है मिस्‍ट्री बॉक्‍स का। सुनने में यह जितना रोमांचकारी लगता है, असल में उतना ही धोखेबाजी का है। एल्विस यादव जैसे बड़े नाम वाले इंफ्लूएंशर्स की बातों में आकर लोग यह मिस्‍ट्री बॉक्‍स खरीदते हैं और अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं। हाल में गायिजाबाद निवासी एक पीडि़त ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।

एल्विश यादव जैसे फेमस लोगों से विज्ञापन भी कराया

इससे जुड़ा एक मामला गाजियाबाद की काजीपुरा वेव सिटी में सामने आया। यहां रहने वाले शैलेंद्र चौधरी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्‍होंने पिछले कुछ दिनों में एल्विस यादव, क्रेजी एक्‍सवाईजेड, मिस्‍टर इंडिया हैकर, नीश तिवारी, पूर्व झा और आदर्श सिंह जैसे नामी इंफ्लूएशंर्स के वीडियो देखे। इन लोगों ने कई मिस्‍ट्री बॉक्‍स मंगवाए और उससे हुए फायदों के बारे में बताया। इनके प्रभाव में आकर मैंने भी कई मिस्‍ट्री बॉक्‍स मंगाए।

मिस्ट्री बॉक्स पर एक नजर

मिस्ट्री बॉक्स शॉपिंग ई-कॉमर्स में एक नया चलन है। इसमें ग्राहक सामान का एक बॉक्स ऑनलाइन खरीदता है, लेकिन यह पता नहीं होता कि उसमें क्या है। मिस्ट्री बॉक्स खरीदने पर बचत के साथ आकर्षक उत्पाद देने का दावा किया जाता है। मिस्ट्री बॉक्स में मिलने वाले उत्पादों की कीमत बाजार मूल्य से कम होती है। यह एक सरप्राइज गिफ्ट की तरह है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बहुत कुछ शामिल हो सकता है। आम तौर पर, मिस्ट्री बॉक्स की कीमत तय होती है और रोमांच तब होता है, जब यह आता है

शैलेंद्र चौधरी के मुताबिक इसके लिए उन्होंने अलग-अलग तारीखों में पैसों का भुगतान किया। उन्होंने शुरूआत में 40 हजार, 50 हजार, पांच हजार और पांच हजार रुपये का भुगतान किया। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें तरह-तरह के ऑफर देकर मिस्ट्री बॉक्स में आकर्षक उत्पाद भेजने का झांसा देकर कुल 16.92 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उन्होंने समस्त पैदा अधिकृत गेटवे जैसे ईजीबज और फोनपे के जरिये ट्रांसफर किया था। आरोपियों ने तीस दिन के भीतर मिस्ट्री बॉक्स पहुंचाने का वादा किया था, लेकिन 26 अगस्त तक वह उन्हें प्राप्त नहीं हुआ।

Back to top button