C Voter Survey: देश में बड़ी चुनावी हलचल, सर्वे रिपोर्ट में फिर से मोदी सरकार..

Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है। एक ओर BJP 400+ का टारगेट सेट करके चुनावी रणनीति तैयार कर रही है तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष का गठबंधन हर दिन टूटता जा रहा है। चुनाव से पहले टाइम्स नाउ नवभारत का सर्वे सामने आया है जिसमें एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार आती दिख रही है। हालांकि सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि सीटें कितनी मिलेंगी।

इमेज क्रेडिट: सोशल मीडिया

लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘370 और 400 पार’ वाली भविष्यवाणी सच हो जाएगी? देश की अठारवीं लोकसभा की शक्ल कैसी रहने वाली है, इसको लेकर अभी सबकुछ समय के गर्भ में छिपा है। इसमें अभी करीब तीन महीने का वक्त बाकी है। लेकिन चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर अभी से सर्वे और पोल आने लगे हैं।

इस बीच उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर एक सर्वे किया गया. इंडिया टुडे-सी वोटर ने चुनाव से पहले देश की जनता का मिजाज जानने के लिए मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है। सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि यहां बीजेपी का वोट बैंक बढ़ेगा और पार्टी को 2019 के मुकाबले 8 सीटों का फायदा होगा।

सर्वे के मुताबिक, सबसे अधिक सीटों वाले राज्य यूपी में बीजेपी 70 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है। तो देखिए आज की तारीख में राज्यवार क्या बीजेपी उस नंबर की तरफ बढ़ती दिख रही है, जिसका दावा पीएम मोदी ने अपने संसद भाषण में क्या है। हालांकि आपको एक बार फिर बतातें कि यह बस सर्वे है, असली पिक्चर तो तीन महीने बाद आएगी।

बीजेपी को यूपी में 8 सीटों की बढ़त
सर्वे के आंकड़ों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी दिखाई गई है. 2019 में पार्टी का वोट शेयर 49.97 फीसदी था, जो इस बार 52.1 प्रतिशत तक जाने की उम्मीद सर्वे में जताई गई है. साथ ही उसे 8 सीटों का फायदा भी मिलते दिखाया गया है. 2019 में बीजेपी ने यूपी की 78 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से 62 पर उसको जीत मिली.

कांग्रेस को होगा यूपी में नुकसान
सर्वे में आशंका जताई गई है कि इस बार यूपा में कांग्रेस को भी नुकसान हो सकता है. उसे 5.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि पिछली बार कांग्रेस को 6.36 फीसदी वोट मिले थे. इस हिसाब से कांग्रेस के वोटों में 0.86 प्रतिशत की कमी आ सकती है.

सपा के खाते में जाएगी बसपा का 10 प्रतिशत वोट
मायावती ने इस बार अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया है. बीजेपी नीत एनडीए को हराने के लिए विपक्षी दलों ने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है, बसपा इस गठबंधन का भी हिस्सा नहीं है. हालांकि, सर्वे में कहा गया कि मायावती को अकेले मैदान में उतरने का नुकसान उठाना पड़ सकता है. उनका वोट भले कांग्रेस से ज्यादा होगा, लेकिन राज्य की कोई सीट उनके खाते में जाती नहीं दिख रही है.

सर्वे कह रहे हैं कि इस बार के चुनाव में बसपा को 8.4 फीसदी वोट मिलने जा रहा है, जबकि पिछली बार 2019 के चुनाव में उसे 19.4 फीसदी वोट मिले थे. पिछली बार सपा के साथ चुनाव लड़ने का उसे फायदा मिला था. सपा की बात करें तो सर्वे के आंकड़े कहते हैं कि बसपा का 10 फीसदी वोट खिसक कर सपा के पास जाएगा और उसका वोट बैंक बढ़कर 30.10 फीसदी हो सकता है. पिछली बार के चुनाव में सपा को 18.11 फीसदी वोट मिले थे. यानी इस बार सपा का 11.99 फीसदी वोट बढ़ने जा रहा है.

Back to top button